ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दोस्तों ने की टाइल व्यापारी की हत्या, व्यापारिक विवाद में वारदात, दो गिरफ्तार - Ghaziabad Tile trader murdered - GHAZIABAD TILE TRADER MURDERED

Ghaziabad Tile trader murdered BY friends : गाजियाबाद में व्यापारिक साझेदारी में पैसों के लेन देन को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने टाइल व्यापारी ऋषभ गुप्ता की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.बाकी दोस्तों की तलाश जारी है.

गाजियाबाद में दोस्तों ने की टाइल व्यापारी की हत्या
गाजियाबाद में दोस्तों ने की टाइल व्यापारी की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दोस्ती के दुश्मनी में बदलने का खौफनाक मामला सामने आया है. व्यापारिक साझेदारी में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण टाइल्स व्यापारी ऋषभ गुप्ता की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य की तलाश जारी है.

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, मंगलवार को को थाना सिहानी गेट क्षेत्र के नेहरू नगर में सड़क किनारे ऋषभ का शव बरामद हुआ. इसके सिर में गोली लगी थी. घटनास्थल से एक तमंचा और मोबाइल फोन भी मिला. परिजनों ने बताया कि सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद ऋषभ दोस्तों के साथ बाहर गया था. जांच के दौरान पता चला कि सोमवार रात ऋषभ अपने चार दोस्त पुलकित गोयल, अनुज शर्मा, मुकुल गोयल, और अर्जुन पंडित के साथ हरिद्वार जा रहा था. लेकिन मेरठ से लौटते समय नेहरू नगर में अनुज ने आपसी विवाद के चलते ऋषभ को गोली मार दी.

पुलिस ने मुकुल और पुलकित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अनुज शर्मा और अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. जांच से खुलासा हुआ है कि ऋषभ और उसके दोस्तों के बीच व्यापारिक साझेदारी थी, जिसमें पैसों को लेकर आपसी मतभेद गहराते गए और अंततः दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. इसके परिणामस्वरूप यह हत्या हुई.

बता दें, गाजियाबाद में कुछ महीने पहले एक और दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया था. दरअसल, दोस्त को शराब के नशे में गाली देने से दो दोस्तों के बीच मारपीट हो गई. शख्स ने गाली देने वाले अपने दोस्त के सिर पर ईंट मारी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: गाली देने पर दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : पैसे के लेनदेन की वजह से दोस्तों ने की हत्या, आपसी विवाद में पीट-पीट कर मार डाला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दोस्ती के दुश्मनी में बदलने का खौफनाक मामला सामने आया है. व्यापारिक साझेदारी में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण टाइल्स व्यापारी ऋषभ गुप्ता की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य की तलाश जारी है.

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, मंगलवार को को थाना सिहानी गेट क्षेत्र के नेहरू नगर में सड़क किनारे ऋषभ का शव बरामद हुआ. इसके सिर में गोली लगी थी. घटनास्थल से एक तमंचा और मोबाइल फोन भी मिला. परिजनों ने बताया कि सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद ऋषभ दोस्तों के साथ बाहर गया था. जांच के दौरान पता चला कि सोमवार रात ऋषभ अपने चार दोस्त पुलकित गोयल, अनुज शर्मा, मुकुल गोयल, और अर्जुन पंडित के साथ हरिद्वार जा रहा था. लेकिन मेरठ से लौटते समय नेहरू नगर में अनुज ने आपसी विवाद के चलते ऋषभ को गोली मार दी.

पुलिस ने मुकुल और पुलकित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अनुज शर्मा और अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. जांच से खुलासा हुआ है कि ऋषभ और उसके दोस्तों के बीच व्यापारिक साझेदारी थी, जिसमें पैसों को लेकर आपसी मतभेद गहराते गए और अंततः दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. इसके परिणामस्वरूप यह हत्या हुई.

बता दें, गाजियाबाद में कुछ महीने पहले एक और दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया था. दरअसल, दोस्त को शराब के नशे में गाली देने से दो दोस्तों के बीच मारपीट हो गई. शख्स ने गाली देने वाले अपने दोस्त के सिर पर ईंट मारी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: गाली देने पर दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : पैसे के लेनदेन की वजह से दोस्तों ने की हत्या, आपसी विवाद में पीट-पीट कर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.