ETV Bharat / state

गाजियाबाद: प्लॉट दिखाने के बहाने बाइक पर बैठाकर कामवाली को ले गए सुनसान जगह, फिर कर दी हत्या

Ghaziabad maid murder case: गाजियाबाद में प्लॉट दिखाने के बहाने कामवाली महिला की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

महिला की हत्या मामला
महिला की हत्या मामला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 6:24 PM IST

महिला की हत्या मामला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उधार का पैसा नहीं लौटाने पर आरोपियों ने घर में झाड़ू पोछा करने वाली महिला की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया था.

पुलिस के मुताबिक, महिला आरोपी निखिल के यहां झाड़ू पोछा करती थी. निखिल ने महिला को तीन लाख रुपए उधार दिए थे. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि महिला उसका पैसा लौटा नहीं रही थी. अक्सर झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देती थी. जब पैसा वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं रही तो उसने अपने दोस्त गोपाल के साथ मिलकर महिला की हत्या की योजना बनाई.

23 फरवरी को महिला को प्लॉट दिखाने के बहाने बहलाकर उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मोरटा की तरफ ले गए. आरोपियों ने मोरटा में पहले से ही हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए स्थान चिह्नित कर रखा था. मोरटा पहुंचने के बाद दोनों आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को छुपा दिया. उसके बाद मृतका का मोबाइल में से सिम निकाल कर मोबाइल तोड़ दिया.

"थाना लोहिया नगर चौकी पर 28 फरवरी को महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान तथ्य सामने आए की महिला की बॉडी थाना मधुबन बापूधाम में मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम निखिल और गोपाल हैं. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटर, मोटरसाइकिल और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया है."

एसीपी नंदग्राम, रवि कुमार सिंह

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शिमला चले गए. 28 फरवरी को जब दोनों शिमला से वापस गाजियाबाद आए, तो उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस ने महिला के शव को ढूंढ लिया है. इसके बाद निखिल और गोपाल गाजियाबाद से कहीं और भागने की योजना बनाने लगे, लेकिन इस बीच पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

महिला की हत्या मामला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उधार का पैसा नहीं लौटाने पर आरोपियों ने घर में झाड़ू पोछा करने वाली महिला की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया था.

पुलिस के मुताबिक, महिला आरोपी निखिल के यहां झाड़ू पोछा करती थी. निखिल ने महिला को तीन लाख रुपए उधार दिए थे. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि महिला उसका पैसा लौटा नहीं रही थी. अक्सर झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देती थी. जब पैसा वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं रही तो उसने अपने दोस्त गोपाल के साथ मिलकर महिला की हत्या की योजना बनाई.

23 फरवरी को महिला को प्लॉट दिखाने के बहाने बहलाकर उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मोरटा की तरफ ले गए. आरोपियों ने मोरटा में पहले से ही हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए स्थान चिह्नित कर रखा था. मोरटा पहुंचने के बाद दोनों आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को छुपा दिया. उसके बाद मृतका का मोबाइल में से सिम निकाल कर मोबाइल तोड़ दिया.

"थाना लोहिया नगर चौकी पर 28 फरवरी को महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान तथ्य सामने आए की महिला की बॉडी थाना मधुबन बापूधाम में मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम निखिल और गोपाल हैं. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटर, मोटरसाइकिल और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया है."

एसीपी नंदग्राम, रवि कुमार सिंह

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शिमला चले गए. 28 फरवरी को जब दोनों शिमला से वापस गाजियाबाद आए, तो उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस ने महिला के शव को ढूंढ लिया है. इसके बाद निखिल और गोपाल गाजियाबाद से कहीं और भागने की योजना बनाने लगे, लेकिन इस बीच पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.