ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार, 150 से अधिक अज्ञात के खिलाफ FIR - Devi Mandir Dasna

गाजियाबाद पुलिस ने डासना देवी मंदिर के बाहर प्रदर्शन के मामले में 5 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. अन्य की पहचान की जा रही है.

ncr news
गाजियाबाद पुलिस (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की डासना स्थित देवी मंदिर के बाहर शुक्रवार रात हुए प्रोटेस्ट के मामले में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस मामले में पुलिस ने 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा चिह्नित किया जा रहा है. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात को हाथों में लाठी डंडे लेकर पुलिस पर पथराव किया था.

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. समीर पुत्र नूर मोहम्मद, साजिद पुत्र अब्दुल रशीद, आमिर पुत्र इस्लामुद्दीन, शुएब पुत्र शबुद्दीन, अरमान पुत्र इलियास को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों को चिह्नित कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

29 सितंबर को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी उपस्थित थे. आरोप है कि उन्होंने वहां अपने वक्तव्य में धर्म विशेष के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. महंत पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया था.

फिलहाल डासना देवी मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी की तैनाती है. जानकारी करने के बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. यति नरीसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. शनिवार को गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर डासना देवी मंदिर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद सरस्वती, गाजियाबाद में भारी पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की डासना स्थित देवी मंदिर के बाहर शुक्रवार रात हुए प्रोटेस्ट के मामले में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस मामले में पुलिस ने 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा चिह्नित किया जा रहा है. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात को हाथों में लाठी डंडे लेकर पुलिस पर पथराव किया था.

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. समीर पुत्र नूर मोहम्मद, साजिद पुत्र अब्दुल रशीद, आमिर पुत्र इस्लामुद्दीन, शुएब पुत्र शबुद्दीन, अरमान पुत्र इलियास को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों को चिह्नित कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

29 सितंबर को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी उपस्थित थे. आरोप है कि उन्होंने वहां अपने वक्तव्य में धर्म विशेष के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. महंत पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया था.

फिलहाल डासना देवी मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी की तैनाती है. जानकारी करने के बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. यति नरीसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. शनिवार को गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर डासना देवी मंदिर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद सरस्वती, गाजियाबाद में भारी पुलिस बल तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.