गाजियाबाद/नई दिल्लीः गाजियाबाद के भगवान मर्डर केस का खुलासा हो गया है. आरिफ, नईम और उसके अन्य साथी आरिफ मिलकर भगवान नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी. सिर्फ 40 हजार रुपए के लेन देन के विवाद में हत्या की गई. पुलिस को तीनों आरोपियों ने गुमराह भी करने की कोशिश की. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक और आरोपी एग्जीबिशन इवेंट्स में काम करते थे.
मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है. इस इलाके में भगवान नाम के व्यक्ति की 20 तारीख को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भगवान हरियाणा का रहने वाला था. पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी. आखिरकार मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी के मुताबिक, 20 तारीख की पूरी वारदात है, जब पुलिस को ट्रॉनिका सिटी इलाके में एक घायल व्यक्ति मिला जिसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान भगवान नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. भगवान फरीदाबाद का रहने वाला था. भगवान का एग्जीबिशन इवेंट्स में इलेक्ट्रिसिटी का काम था.
पुलिस ने जांच की तो पता चला की मृतक के साथ तीन लोग काम करते थे. तीनों में से दो आरोपियों के नाम आरिफ हैं और तीसरे आरोपी का नाम नईम है. इनमे से एक आरिफ का एग्जीबिशन में कॉन्ट्रैक्ट पर लकड़ी का काम था. आरिफ के ऊपर भगवान का करीब 40 हजार का उधार था. इसी बात को लेकर आरिफ और
उसके दोनो साथियों का भगवान से झगड़ा भी हुआ था. इसी वजह से आरोपियों आरिफ 1, आरिफ 2 और नईम ने भगवान की हत्या का प्लान किया.
आरोपियों ने भगवान को 20 अप्रैल को लोनी के खन्ना नगर में रुपए लौटाने के बहाने बुलाया. इसके बाद ट्रॉनिका सिटी में भगवान को बुलाया जाता है जहां पर तीनों मिलकर भगवान को गोली मारकर फरार हो गए. बाद में, आरोपियों ने पुलिस को ये भी बताया कि भगवान के साथ लूट हुई है, लेकिन जांच में तीनों की भूमिका सामने आई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से वह हथियार भी बरामद कर लिया गया ही जिससे हत्या की गई थी. सिर्फ 40 हजार रुपए के लिए भगवान की जान ले ली गई.
ये भी पढ़ेंः सरिता विहार हत्याकांड में दो महिलाओं समेत चार आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना