ETV Bharat / state

गाजियाबाद: चारधाम यात्रा को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस, बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा पर ना जाएं - Chardham Yatra 2024

गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के इच्छुक श्रद्धालु पंजीकरण कराने के बाद ही वहाँ जाएं.

चारधाम यात्रा को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस
चारधाम यात्रा को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 6, 2024, 9:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या आने वाले समय में चार धाम यात्रा पर जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. चारधाम यात्रा को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने से आप यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकते हैं. गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है.

अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह के मुताबिक़, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा-2024 हेतु तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की गई है. इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालु पंजीकरण कराने के बाद ही वहाँ जाएं. बगैर पंजीकरण यात्रा के जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

चार धाम यात्रा को लेकर जारी गाइडलाइंस:

  1. चार धाम यात्रा-2024 के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा URL https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php अथवा मोबाईल ऐप Tourist Care Uttarakhand पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है. हर तीर्थ यात्री जो चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ) की यात्रा करना चाहते हैं, तो URL अथवा ऐप पर अपना पंजीकरण करा लें.
  2. चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रकिया पूरी नहीं की है. ऐसे श्रद्धालुओं को चारधाम की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि ऐसे यात्री, जिनका पंजीयन नही हैं, वे निर्धारित चेक प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे और वह उसके आगे नहीं जा सकेंगे.
  3. यात्रा के लिए पंजीकृत तिथि का अनुपालन आवश्यक है. तीर्थ यात्री उन तिथियों पर ही यात्रा करें, जिसके लिए उन्होंने पंजीकरण कराया है. श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने तथा धामों पर व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.
  4. टूर ऑपरेटरों तथा ट्रैवल एजेन्टों के उत्तरदायित्व समस्त टूर ऑपरेटर तथा ट्रैवल एजेंट यह सुनिश्चित कराए कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारंभ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है. इससे तीर्थ यात्रा के दौरान असुविधा अथवा किसी प्रकार के व्यवधान को रोकने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या आने वाले समय में चार धाम यात्रा पर जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. चारधाम यात्रा को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने से आप यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकते हैं. गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है.

अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह के मुताबिक़, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा-2024 हेतु तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की गई है. इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालु पंजीकरण कराने के बाद ही वहाँ जाएं. बगैर पंजीकरण यात्रा के जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

चार धाम यात्रा को लेकर जारी गाइडलाइंस:

  1. चार धाम यात्रा-2024 के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा URL https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php अथवा मोबाईल ऐप Tourist Care Uttarakhand पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है. हर तीर्थ यात्री जो चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ) की यात्रा करना चाहते हैं, तो URL अथवा ऐप पर अपना पंजीकरण करा लें.
  2. चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रकिया पूरी नहीं की है. ऐसे श्रद्धालुओं को चारधाम की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि ऐसे यात्री, जिनका पंजीयन नही हैं, वे निर्धारित चेक प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे और वह उसके आगे नहीं जा सकेंगे.
  3. यात्रा के लिए पंजीकृत तिथि का अनुपालन आवश्यक है. तीर्थ यात्री उन तिथियों पर ही यात्रा करें, जिसके लिए उन्होंने पंजीकरण कराया है. श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने तथा धामों पर व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.
  4. टूर ऑपरेटरों तथा ट्रैवल एजेन्टों के उत्तरदायित्व समस्त टूर ऑपरेटर तथा ट्रैवल एजेंट यह सुनिश्चित कराए कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारंभ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है. इससे तीर्थ यात्रा के दौरान असुविधा अथवा किसी प्रकार के व्यवधान को रोकने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.