ETV Bharat / state

गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 4 राज्यों की 4 घटनाओं का खुलासा - SHARE TRADING FRAUD ARRESTED

फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में 67,51,409 रुपये कराए ट्रांसफर.

गाजियाबाद से शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद से शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2024, 9:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी से चार राज्यों उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की कुल चार घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

शिकायत और जांच को लेकर पुलिस ने दी जानकारी : गाजियाबाद निवासी उमेश कुमार ने 9 जुलाई 2024 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 7 मई 2024 को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप HNI Account में जोड़ा गया था. वहां, एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप E-Trades के जरिए खाता खुलवाकर निवेश के नाम पर 7 मई 2024 से 8 जुलाई 2024 के बीच उनसे अलग-अलग बैंक खातों में 67,51,409 रुपये ट्रांसफर कराए गए.शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी देवेश गौड़ (22 वर्ष), जिसने बीटेक कर रखा है जोधपुर, राजस्थान के सरस्वती नगर का निवासी है .जिसको 13 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 4 राज्यों की 4 घटनाओं का खुलासा (ETV BHARAT)

पूछताछ में आरोपी देवेश ने किया खुलासा : देवेश ने बताया कि कर्ज में डूबने के कारण वह इस अपराध में शामिल हुआ. उसने अपना बैंक खाता छैल सिंह राठौर नामक व्यक्ति को बेचा था. छैल सिंह ने खाते में आने वाले पैसों को बराबर बांटने की बात कही थी. देवेश ने खाते की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड भी छैल सिंह को दे दिए थे. छैल सिंह ने इसी खाते से जोधपुर के मनोहर ज्वैलर्स से 1.88 लाख रुपये के जेवर खरीदे थे.

दुकान की सीसीटीवी फुटेज में छैल सिंह द्वारा ज्वेलरी खरीदारी करते हुए देखा गया. पुलिस को पता चला है कि छैल सिंह लंबे समय से साइबर अपराध में लिप्त है और फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें :

Digital Arrest: नोएडा में मां-बेटी से साइबर ठगी, झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर 36 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए

मोदीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच को आया साइबर ठगी का कॉल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

साउथ ईस्ट एशिया में साइबर स्कैम के सेंटर, बचाव कार्य में आई तेजी लेकिन खतरा बरकरार

नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर की गई 34 लाख रुपये की ठगी, जांच शुरू

100 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले चीनी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी से चार राज्यों उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की कुल चार घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

शिकायत और जांच को लेकर पुलिस ने दी जानकारी : गाजियाबाद निवासी उमेश कुमार ने 9 जुलाई 2024 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 7 मई 2024 को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप HNI Account में जोड़ा गया था. वहां, एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप E-Trades के जरिए खाता खुलवाकर निवेश के नाम पर 7 मई 2024 से 8 जुलाई 2024 के बीच उनसे अलग-अलग बैंक खातों में 67,51,409 रुपये ट्रांसफर कराए गए.शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी देवेश गौड़ (22 वर्ष), जिसने बीटेक कर रखा है जोधपुर, राजस्थान के सरस्वती नगर का निवासी है .जिसको 13 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 4 राज्यों की 4 घटनाओं का खुलासा (ETV BHARAT)

पूछताछ में आरोपी देवेश ने किया खुलासा : देवेश ने बताया कि कर्ज में डूबने के कारण वह इस अपराध में शामिल हुआ. उसने अपना बैंक खाता छैल सिंह राठौर नामक व्यक्ति को बेचा था. छैल सिंह ने खाते में आने वाले पैसों को बराबर बांटने की बात कही थी. देवेश ने खाते की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड भी छैल सिंह को दे दिए थे. छैल सिंह ने इसी खाते से जोधपुर के मनोहर ज्वैलर्स से 1.88 लाख रुपये के जेवर खरीदे थे.

दुकान की सीसीटीवी फुटेज में छैल सिंह द्वारा ज्वेलरी खरीदारी करते हुए देखा गया. पुलिस को पता चला है कि छैल सिंह लंबे समय से साइबर अपराध में लिप्त है और फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें :

Digital Arrest: नोएडा में मां-बेटी से साइबर ठगी, झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर 36 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए

मोदीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच को आया साइबर ठगी का कॉल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

साउथ ईस्ट एशिया में साइबर स्कैम के सेंटर, बचाव कार्य में आई तेजी लेकिन खतरा बरकरार

नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर की गई 34 लाख रुपये की ठगी, जांच शुरू

100 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले चीनी नागरिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.