पटना: चुनावी मौसम में बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का हृदय परिवर्तन होता दिख रहा है. विपक्ष में रहते हुए उन्होंने भगवान राम को लेकर खूब सवाल उठाए थे, वहीं अब लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम की शरण में जा रहे हैं. रामलला के दर्शन के लिए वह अयोध्या निकले हैं.
रामलला के दर्शन के लिए मांझी अयोध्या रवाना: जीतनराम मांझी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'रामलला दर्शन के लिए निकल चुका हूं, अगली मुलाकात अयोध्या में होगी. जय श्री राम.'
श्रीराम के अस्तित्व पर उठाए थे सवाल: पिछले साल अप्रैल में उन्होंने नालंदा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, 'हम भगवान राम को नहीं मानते हैं. राम एक काल्पनिक व्यक्ति थे. हिंदू धर्म कभी नहीं सुधरेगा. इसमें इतना ऊंच-नीच, छुआछूत और गोत्र है कि इसी बहाने सब राज कर रहा है '
गया से एनडीए के उम्मीदवार हैं मांझी: हालांकि बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद भगवान राम को लेकर जीतनराम मांझी का रुख बदल चुका है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए का कैंडिडेट बनाए जाने के बाद वह लगातार भगवान राम को लेकर नरम रुख अपनाए हुए है. 28 तारीख को पहले फेज के चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में नोमिनेशन से पहले वह अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे, ताकि बीजेपी समर्थकों की नाराजगी को समाप्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें:
मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
'पंडित @$#&#.. खाना नहीं खाता है, कहता है नगदे दे दीजिए... मांझी ने देवी-देवताओं को भी नहीं बख्शा
बेगूसराय में ब्राह्मणों ने की जीतनराम मांझी के बयान की निंदा, सद्बुद्धि के लिए किया हवन