ETV Bharat / state

दहेज के लिए पहले पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर हलाला के नाम पर भाई से कराया रेप - Jaunpur News - JAUNPUR NEWS

यूपी के जौनपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. यहीं नहीं दोबारा साथ रखने के लिए भाई से रेप करवाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 8:08 PM IST

जौनपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति ने पहले उसे तीन तलाक दे दिया फिर अपने भाई से हलाला के नाम पर दुष्कर्म करवाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया है. जिसके अनुसार, आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र गांव की रहने वाली महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से मोहल्ला उमर खां बड़ी मस्जिद निवासी के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी में दहेज में सामान और नगदी दिया गया था. लेकिन दहेज में सामानों से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे. पीड़िता ने बताया कि सास, ननद , जेठानी, जेठ, देवर और पति अबूहुरैरा दहेज न मिलने पर परेशान करते थे. इसी बीच पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रिश्तेदारों के समझने के बाद भी ससुराल के लोग तरह-तरह से षड्यंत्र करके हलाला कराने दबाव बनाने लगे. इसी बीच ससुराल के लोगों ने साजिश करके देवर से मेरी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती हलाला के नाम पर रेप कराया. इसके बाद भी ससुराल के लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास देवर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते रेप के आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र कोतवाली में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र में उसका विवाद पति के साथ दहेज के लिए किया जाना लगा था. इसके बाद महिला को पति ने तलाक दिया गया था. दोबारा रखने के लिए हलाला की शर्त रखी गई. महिला ने आरोप लगाया है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य 6 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शादी के 18 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक, पति ने मायके में पहुंच कर पीटा, हलाला का बना रहा दबाव

जौनपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति ने पहले उसे तीन तलाक दे दिया फिर अपने भाई से हलाला के नाम पर दुष्कर्म करवाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया है. जिसके अनुसार, आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र गांव की रहने वाली महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से मोहल्ला उमर खां बड़ी मस्जिद निवासी के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी में दहेज में सामान और नगदी दिया गया था. लेकिन दहेज में सामानों से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे. पीड़िता ने बताया कि सास, ननद , जेठानी, जेठ, देवर और पति अबूहुरैरा दहेज न मिलने पर परेशान करते थे. इसी बीच पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रिश्तेदारों के समझने के बाद भी ससुराल के लोग तरह-तरह से षड्यंत्र करके हलाला कराने दबाव बनाने लगे. इसी बीच ससुराल के लोगों ने साजिश करके देवर से मेरी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती हलाला के नाम पर रेप कराया. इसके बाद भी ससुराल के लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास देवर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते रेप के आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र कोतवाली में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र में उसका विवाद पति के साथ दहेज के लिए किया जाना लगा था. इसके बाद महिला को पति ने तलाक दिया गया था. दोबारा रखने के लिए हलाला की शर्त रखी गई. महिला ने आरोप लगाया है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य 6 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शादी के 18 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक, पति ने मायके में पहुंच कर पीटा, हलाला का बना रहा दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.