ETV Bharat / state

सोलर पॉलिसी पर बोले गौतम गंभीर- सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं केजरीवाल - नमो योद्धा सम्मेलन में गौतम गंभीर

Gautam Gambhir encouraged new voters: दिल्ली में बीजेपी की मयूर विहार जिला ईकाई ने कात्यायनी ऑडिटोरियम में नमो योद्धा सम्मेलन का आयोजन किया.इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने नवमतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किया.

गौतम गंभीर ने नव मतदाताओं को किया प्रोत्साहित
गौतम गंभीर ने नव मतदाताओं को किया प्रोत्साहित
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 1:22 PM IST

गौतम गंभीर ने नव मतदाताओं को किया प्रोत्साहित

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के मयूर विहार जिला ईकाई की तरफ से कात्यायनी ऑडिटोरियम में नमो योद्धा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कार्यक्रम में शामिल युवाओं को संबोधित किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा, कार्यक्रम के संयोजक दीपक बंसल सहित कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में मौजूद नव मतदाता का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि पहले देश में घोटालों की बात होती थी लेकिन अब विकास की बातें होती हैं. भारत जल्द 7 ट्रिलियन के आर्थिक विकास दर को पार कर जाएगा. गंभीर ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें : जनगणना को लेकर समय सीमा तय, दिल्ली एलजी ने जारी किया दिशा निर्देश

गंभीर ने कहा कि देश के युवा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे. उन्होंने कहा की भारत के युवा न केवल हमारे देश बल्कि दुनिया के एक बड़े हिस्से का भविष्य तय करेंगे. इसलिए उन्हें देश की निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. समस्याएं हमारी हैं तो समाधान भी हमसे ही आना चाहिए. गंभीर ने युवाओं से कहा कि उन्हें मतदान अवश्य करना चाहिए. साथ ही अपने आसपास मौजूद लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. अगर आप वोट नहीं करते तो आपका कोई अधिकार नहीं कि आप सरकार के कामों पर सवाल उठा सके. अगर आप अपना भविष्य चुनना चाहते हैं तो अच्छी सरकार को चुने यह आपका हक है.

दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी को लेकर गौतम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. बिजली, पानी के बाद अब वह सोलर पर बोल रहे हैं, यह सब सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है जब तक वोट बैंक की राजनीति होगी तब तक दिल्ली के लोग इसी तरीके से प्रदूषण से जूझते रहेंगे. अगर वोट बैंक की राजनीति होगी तो दिल्ली और देश का विकास नहीं होगा. इसी तरीके से आगे चलता रहा तो 5 साल में दिल्ली रहने लायक नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें : अनियमित जमा योजना के मामलों को निपटाने के लिए हर जिले में खुलेंगे दो कोर्ट, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

गौतम गंभीर ने नव मतदाताओं को किया प्रोत्साहित

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के मयूर विहार जिला ईकाई की तरफ से कात्यायनी ऑडिटोरियम में नमो योद्धा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कार्यक्रम में शामिल युवाओं को संबोधित किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा, कार्यक्रम के संयोजक दीपक बंसल सहित कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में मौजूद नव मतदाता का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि पहले देश में घोटालों की बात होती थी लेकिन अब विकास की बातें होती हैं. भारत जल्द 7 ट्रिलियन के आर्थिक विकास दर को पार कर जाएगा. गंभीर ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें : जनगणना को लेकर समय सीमा तय, दिल्ली एलजी ने जारी किया दिशा निर्देश

गंभीर ने कहा कि देश के युवा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे. उन्होंने कहा की भारत के युवा न केवल हमारे देश बल्कि दुनिया के एक बड़े हिस्से का भविष्य तय करेंगे. इसलिए उन्हें देश की निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. समस्याएं हमारी हैं तो समाधान भी हमसे ही आना चाहिए. गंभीर ने युवाओं से कहा कि उन्हें मतदान अवश्य करना चाहिए. साथ ही अपने आसपास मौजूद लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. अगर आप वोट नहीं करते तो आपका कोई अधिकार नहीं कि आप सरकार के कामों पर सवाल उठा सके. अगर आप अपना भविष्य चुनना चाहते हैं तो अच्छी सरकार को चुने यह आपका हक है.

दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी को लेकर गौतम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. बिजली, पानी के बाद अब वह सोलर पर बोल रहे हैं, यह सब सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है जब तक वोट बैंक की राजनीति होगी तब तक दिल्ली के लोग इसी तरीके से प्रदूषण से जूझते रहेंगे. अगर वोट बैंक की राजनीति होगी तो दिल्ली और देश का विकास नहीं होगा. इसी तरीके से आगे चलता रहा तो 5 साल में दिल्ली रहने लायक नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें : अनियमित जमा योजना के मामलों को निपटाने के लिए हर जिले में खुलेंगे दो कोर्ट, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.