ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर की सीएमएस डॉक्टर रेनू को मिली धमकी, जानिए पूरा मामला - District Hospital Gautam Budh Nagar

Gautam Budh Nagar CMS got threatening: नोएडा के सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल को धमकी मिली है. उन्हें कहा गया है- 'सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा'. जानिए, पूरा मामला...

गौतम बुध नगर की सीएमएस डॉक्टर रेनू को धमकी
गौतम बुध नगर की सीएमएस डॉक्टर रेनू को धमकी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 5:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराध करने वालों का हौसले इस कदर बुलंद है कि वो किसी तरह के अपराध को अंजाम देने में कोई डर नहीं महसूस करते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल को उनके दो कर्मचारियों के माध्यम से एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी. फोन कर कहा, 'सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा'. इस धमकी के बाद जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने थाना सेक्टर 39 में लिखित तहरीर दी गई है. जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है यह धमकी एक आउटसोर्स एजेंसी के निदेशक ने दी है. सेक्टर 39 स्थित राजकीय संयुक्त जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल के दो कर्मचारी संदीप और योगेश डाटा एंट्री और वार्ड बॉय का काम करते हैं. इनके माध्यम से जिला अस्पताल में आउटसोर्स एजेंसी चलने वाले विक्रांत शर्मा ने फोन कर धमकी दी. विक्रांत शर्मा आउटसोर्स एजेंसी के निदेशक है. संदेश में कहा गया है कि 'सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा' दोनों कर्मचारियों द्वारा यह जानकारी सीएमएस को दी गई और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है

ये भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आउटसोर्स एजेंसी का टेंडर अस्पताल में खत्म हो गया था और दोबारा टेंडर लेने की फिराक में कंपनी का निर्देशक लगा था, पर उसे टेंडर नहीं मिला. जिसे लेकर उसने यह धमकी दी है. इस मामले में थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच संबंधित चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है. तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी. जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी, 15 हजार करोड़ जीएसटी चोरी मामले में था शामिल

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराध करने वालों का हौसले इस कदर बुलंद है कि वो किसी तरह के अपराध को अंजाम देने में कोई डर नहीं महसूस करते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल को उनके दो कर्मचारियों के माध्यम से एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी. फोन कर कहा, 'सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा'. इस धमकी के बाद जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने थाना सेक्टर 39 में लिखित तहरीर दी गई है. जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है यह धमकी एक आउटसोर्स एजेंसी के निदेशक ने दी है. सेक्टर 39 स्थित राजकीय संयुक्त जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल के दो कर्मचारी संदीप और योगेश डाटा एंट्री और वार्ड बॉय का काम करते हैं. इनके माध्यम से जिला अस्पताल में आउटसोर्स एजेंसी चलने वाले विक्रांत शर्मा ने फोन कर धमकी दी. विक्रांत शर्मा आउटसोर्स एजेंसी के निदेशक है. संदेश में कहा गया है कि 'सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा' दोनों कर्मचारियों द्वारा यह जानकारी सीएमएस को दी गई और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है

ये भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आउटसोर्स एजेंसी का टेंडर अस्पताल में खत्म हो गया था और दोबारा टेंडर लेने की फिराक में कंपनी का निर्देशक लगा था, पर उसे टेंडर नहीं मिला. जिसे लेकर उसने यह धमकी दी है. इस मामले में थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच संबंधित चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है. तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी. जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी, 15 हजार करोड़ जीएसटी चोरी मामले में था शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.