ETV Bharat / state

हमीरपुर में खाना बनाते समय फटा गैस सिलिंडर, मासूम समेत सात लोग घायल - cylinder explosion in hamirpur - CYLINDER EXPLOSION IN HAMIRPUR

हमीरपुर में खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलिंडर (Cylinder Explosion in Hamirpur) में फटने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए और दीवार ढहने से तीन लोग घायल हो गए. दो घायलों को कानपुर रेफर किया गया है जिसमें एक मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हमीरपुर में सिलिंडर विस्फोट.
हमीरपुर में सिलिंडर विस्फोट. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 7:51 AM IST

हमीरपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बेतवा घाट क्षेत्र में स्थित एक मकान में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया है. सिलेंडर फटने से मकान की क्षतिग्रस्त, हो गया और हादसे में महिला समेत सात लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. घायलों में एक ही हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

पुराना बेतवा घाट निवासी रमेश निषाद चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे रमेश की पत्नी सरिता (50) घर में छोटे सिलिंडर से खाना बना रही थी. बेटा नवल (26) अपने तीन वर्षीय पुत्र देवांश को लेकर वहीं पास में बैठा हुआ था. इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. परिवार के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट पहली मंजिल की एक तरफ की पक्की दीवार गिर गई और मलबे में नवल और उसका पुत्र देवांश दब गई. वहीं की चपेट में आकर राजकुमारी, पड़ोसी धर्मी, उनकी बेटी गुड़िया और सुनीता घायल हो गईं. सिलेंडर विस्फोट से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई.

पड़ोसियों ने घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई और घायलों को मलबे से निकाला गया. कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. गंभीर रूप से झुलसे नवल, उसके पुत्र देवांश, भाभी राजकुमारी उर्फ रन्नो और पड़ोसी सुनीता को कानपुर रेफर किया गया है. देवांश की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं सीओ राजेश कमल ने भी मौके मुआयना किया. एएसपी मायाराम वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

हमीरपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बेतवा घाट क्षेत्र में स्थित एक मकान में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया है. सिलेंडर फटने से मकान की क्षतिग्रस्त, हो गया और हादसे में महिला समेत सात लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. घायलों में एक ही हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

पुराना बेतवा घाट निवासी रमेश निषाद चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे रमेश की पत्नी सरिता (50) घर में छोटे सिलिंडर से खाना बना रही थी. बेटा नवल (26) अपने तीन वर्षीय पुत्र देवांश को लेकर वहीं पास में बैठा हुआ था. इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. परिवार के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट पहली मंजिल की एक तरफ की पक्की दीवार गिर गई और मलबे में नवल और उसका पुत्र देवांश दब गई. वहीं की चपेट में आकर राजकुमारी, पड़ोसी धर्मी, उनकी बेटी गुड़िया और सुनीता घायल हो गईं. सिलेंडर विस्फोट से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई.

पड़ोसियों ने घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई और घायलों को मलबे से निकाला गया. कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. गंभीर रूप से झुलसे नवल, उसके पुत्र देवांश, भाभी राजकुमारी उर्फ रन्नो और पड़ोसी सुनीता को कानपुर रेफर किया गया है. देवांश की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं सीओ राजेश कमल ने भी मौके मुआयना किया. एएसपी मायाराम वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

यह भी पढ़ें : खाना बना वक्त फटा सिलेंडर, महिला सहित चार झुलसे, 40 हजार कैश सहित सामान जलकर खाक - Gas cylinder BLAST in Hamirpur

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में रखा गैस सिलेंडर फटा, दीवार और खिड़की टूटी, तेज धमाके से दहल गए लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.