ETV Bharat / state

स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में फटा गैस सिलेंडर, सहायिका ने भाग कर जान बचाई - Gas cylinder explodes in Anganwadi

बाड़मेर के आंगनबाड़ी केन्द्र में गैस सिलेंडर फट गया. इससे केन्द्र में आग लग गई और आंगनबाड़ी केन्द्र का पोषाहार जल गया. इस, दौरान वहां काम कर रही सहायिका ने भागकर अपनी जान बचाई.

Gas cylinder explodes in Anganwadi center operated in school in barmer district
स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर फटा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 2:17 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. इससे वहां आग लग गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका ने भाग कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है. आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल परिसर में ही चलता था. संयोग से उस समय बच्चे स्कूल में नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चौहटन उपखंड क्षेत्र के जैसार गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर फटने की घटना समाने आई है. इसके बाद आग लगने से आंगनबाड़ी का पोषाहार सहित अन्य सामान जल गया. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बच्चे वहां पर नहीं थे. आंगनबाड़ी सहायिका तत्काल बाहर निकल आ गई. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. सूचना मिलते से सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ग्राम विकास अधिकारी और हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.

पढ़ें: ढाणी में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटा, सामान जलकर हुआ राख

जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी की सहायिका बच्चों के लिए पोषाहार बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से वह फट गया और उसने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग फैल गई. सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों व बच्चों को बाहर निकाला और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

बाड़मेर. जिले के चौहटन क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. इससे वहां आग लग गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका ने भाग कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है. आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल परिसर में ही चलता था. संयोग से उस समय बच्चे स्कूल में नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चौहटन उपखंड क्षेत्र के जैसार गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर फटने की घटना समाने आई है. इसके बाद आग लगने से आंगनबाड़ी का पोषाहार सहित अन्य सामान जल गया. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बच्चे वहां पर नहीं थे. आंगनबाड़ी सहायिका तत्काल बाहर निकल आ गई. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. सूचना मिलते से सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ग्राम विकास अधिकारी और हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.

पढ़ें: ढाणी में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटा, सामान जलकर हुआ राख

जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी की सहायिका बच्चों के लिए पोषाहार बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से वह फट गया और उसने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग फैल गई. सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों व बच्चों को बाहर निकाला और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.