बहरोड़: जिले के नीमराना उपखंड कार्यालय के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले युवक की चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से मौत हो गई. विस्फोट के दौरान हुए तेज धमाके से क्षेत्र में दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि उपखंड कार्यालय के पास झुग्गी झोपड़ियों में गैस सिलेंडर फट गया है. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां एक युवक की झुलसने से मौत हो गई. युवक का नाम जावेद पुत्र मोहम्मद शाह है. वह मूलत: जयपुर के सांगानेर का रहने वाला था. यहां परिवार सहित कबाड़ी का काम करता था.
पढ़ें: ढाणी में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटा, सामान जलकर हुआ राख
मृतक के बड़े भाई नसीम ने बताया कि वह उनकी माताजी को नीमराना के अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया हुआ था. उसके साथ ही छोटे भाई जावेद की पत्नी एवं बच्चे गए हुए थे. घर पर अकेला जावेद ही था. मृतक के भाई ने बताया कि मां को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर लाए, तब झुग्गी में पहुंचे तो आग लगी हुई थी. भाई को देखा तो कहीं नहीं नजर आया, लेकिन काफी ढूंढने के बाद आग में जलता हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों एवं पुलिस ने जले हुए व्यक्ति को आग से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति के परिवार में उसकी बीमार माता और पत्नी तीन बच्चे हैं. मृतक जावेद की मां ने बताया कि वह दिल की मरीज है. उसका इलाज चल रहा है. इसलिए अस्पताल गई थी. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक जावेद चाय बना रहा था, इस दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. नीमराना पुलिस ने मृतक व्यक्ति का शव नीमराना सीएचसी के मोर्चरी में रखवा दिया है . पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.