ETV Bharat / state

लहसुन ने किया मालामाल, मंडी में बीते साल से कम पहुंचा माल फिर भी दोगुना मिला भाव - Garlic Farmers in Profit

Farmers Getting Double Profit, हाड़ौती मंडी में बीते साल के मुकाबले कम लहसुन मंडियों में पहुंचा है, लेकिन 93 फीसदी ज्यादा कीमत का लहसुन अब तक बिक चुका है. इसके आंकड़े को देखा जाए तो किसानों को करीब 535 करोड़ रुपए ज्यादा मिले हैं. पढ़िए ये रिपोर्ट...

लहसुन किसानों को मुनाफा
लहसुन किसानों को मुनाफा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 6:32 AM IST

मंडी में दोगुना भाव में बिका लहसुन (ETV Bharat Kota)

कोटा : लहसुन किसानों की बीते 2 सालों से बल्ले बल्ले हो रही है. इसके पहले साल 2022 में लहसुन उत्पादक किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. अब हालात ऐसे हैं कि लहसुन उत्पादक किसानों को प्रति बीघा हजारों रुपए का फायदा हो रहा है. वर्तमान में लहसुन के दाम आसमान पर हैं. हाड़ौती की कृषि मंडियों का रिकॉर्ड देखा जाए तो बीते साल से अब तक 8 फीसदी कम माल मंडियों में पहुंचा है, लेकिन बीते साल से 93 फीसदी ज्यादा कीमत का लहसुन अब तक बिक चुका है. किसानों को करीब 535 करोड़ रुपए ज्यादा मिले हैं. वर्तमान में कोटा मंडी में 5 से 7 हजार क्विंटल रोजाना लहसुन की आवक हो रही है. इसका औसत भाव वर्तमान में 15 हजार रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि लहसुन 13500 से लेकर 20000 रुपए प्रति क्विंटल के दाम में बिक रहा है.

बीते साल की शुरुआत में कम, फिर बढ़े दाम : बीते साल 2023 में शुरुआती सीजन में लहसुन के दाम काफी कम थे, लेकिन धीरे-धीरे जैसे एक्सपोर्ट बढ़ने लगा, साथ ही अन्य जगह से भी मांग आने लगी तो दाम बढ़ने लगे. इसके बाद हाड़ौती ही नहीं मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के लहसुन के दाम भी बढ़ने लगे हैं. यह दाम सितम्बर-अक्टूबर में जाकर काफी ज्यादा हो गए थे. इस साल 2024 जनवरी में भी काफी ज्यादा दाम थे. वहीं, अप्रैल 2024 में जब नया लहसुन आया तब से ही यह तेजी लगातार बनी हुई है. वर्तमान में भी तेजी बढ़ती जा रही है. अब लहसुन की आवक मंडी में कम होती जा रही है, लेकिन डिमांड आज भी बनी हुई है. ऐसे में पूरे साल किसानों को अच्छे दाम मिलने के चलते ही फायदा रहा है.

पढ़ें. किसानों ने बढ़ाया लहसुन का रकबा, इस बार भी होगा अच्छा फायदा, यह है कारण - Garlic Prices

औसत दाम भी इस बार रहा है दोगुना : कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा का कहना है कि बीते साल 2023 में अप्रैल से लेकर जून तक मंडियों में हुई लहसुन की आवक के अनुसार 5100 रुपए प्रति क्विंटल का दाम आ रहा है, जबकि साल 2024 में इसी टाइम पीरियड में लगभग दोगुने से ज्यादा 10800 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास दाम आ रहा है. बीते साल किसानों को इस पीरियड में माल बेचने पर 575.82 करोड़ रुपए की आय हुई थी, जबकि साल 2024 में यह आय 1110.83 करोड़ रुपए हो गई है. ऐसे में इस बार किसानों को करीब 535 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

देखें फैक्ट फाइल
देखें फैक्ट फाइल (फोटो ईटीवी भारत GFX)

दाम बढ़ाने की आस में किसानों ने रोका हुआ है माल : बीते साल मई जून के बाद आई तेजी में किसानों ने माल को बेचना शुरू कर दिया था. सितम्बर और अक्टूबर तक पूरा माल बिक गया था, लेकिन बाद में भी डिमांड बढ़ने से लहसुन के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ है. बीते साल से किसानों ने 8 फीसदी कम माल मंडी में अब तक बेचा है. बीते साल अप्रैल से जून के बीच में 11 लाख 21 हजार 883 क्विंटल लहसुन पहुंचा था, जो इस बार 10 लाख 30 हजार 860 क्विंटल ही है. ऐसे में साल 2023 के मुकाबले 2024 में अब तक 91023 क्विंटल माल कम बिका है.

पढ़ें. Special : किसानों के वारे न्यारे कर रहा लहसुन, प्रति बीघा एक लाख तक का मुनाफा - Huge Profit By selling Garlic

बीते साल नहीं उठा पाए थे ज्यादा दाम का फायदा : खेड़ारसूलपुर के पास स्थित चडीन्दा गांव निवासी सुरेंद्र मेघवाल का कहना है कि मंडी में शनिवार को माल लेकर आए, जिसके 13500 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार पैसा मिला है. इससे पहले 9800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेच दिया था. साल 2022 में भाव काफी कम था. साल 2023 में जैसे ही दाम बढ़ा हमने अपना माल बेच दिया था. उस समय 5 से 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम से लहसुन बेचा था. बाद में दिवाली के बाद 25000 रुपए प्रति क्विंटल से दाम ऊपर चले गए थे. इस बार 12 बीघा में लहसुन लगाया था. 'दो बार में ही करीब 3 लाख रुपए मुझे मिल गए हैं, जबकि आधा माल अभी बचा हुआ है. ऐसे में मुझे इस बार भी लास्ट में जाकर भाव बढ़ने की उम्मीद है'.

उत्पादन और क्वालिटी कमजोर, लेकिन दाम ज्यादा : सांगोद इलाके के गांव निवासी नवल किशोर गुर्जर का कहना है कि बीते साल मई व जून के महीने में 6500 प्रति क्विंटल के दाम में लहसुन बेचा था. इस बार यह दाम सीधा दोगुना 12 से 13 हजार के बीच चल रहा है. जुलाई अगस्त में साल 2023 में 12000 हजार रुपए दाम पहुंच गए थे. इस बार यह दाम 16 से 17 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है. हालांकि, साल 2023 से इस बार उत्पादन और क्वालिटी कमजोर है, लेकिन फसल के दाम में काफी तेजी है. ऐसे में फायदा हो रहा है.

मंडी में दोगुना भाव में बिका लहसुन (ETV Bharat Kota)

कोटा : लहसुन किसानों की बीते 2 सालों से बल्ले बल्ले हो रही है. इसके पहले साल 2022 में लहसुन उत्पादक किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. अब हालात ऐसे हैं कि लहसुन उत्पादक किसानों को प्रति बीघा हजारों रुपए का फायदा हो रहा है. वर्तमान में लहसुन के दाम आसमान पर हैं. हाड़ौती की कृषि मंडियों का रिकॉर्ड देखा जाए तो बीते साल से अब तक 8 फीसदी कम माल मंडियों में पहुंचा है, लेकिन बीते साल से 93 फीसदी ज्यादा कीमत का लहसुन अब तक बिक चुका है. किसानों को करीब 535 करोड़ रुपए ज्यादा मिले हैं. वर्तमान में कोटा मंडी में 5 से 7 हजार क्विंटल रोजाना लहसुन की आवक हो रही है. इसका औसत भाव वर्तमान में 15 हजार रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि लहसुन 13500 से लेकर 20000 रुपए प्रति क्विंटल के दाम में बिक रहा है.

बीते साल की शुरुआत में कम, फिर बढ़े दाम : बीते साल 2023 में शुरुआती सीजन में लहसुन के दाम काफी कम थे, लेकिन धीरे-धीरे जैसे एक्सपोर्ट बढ़ने लगा, साथ ही अन्य जगह से भी मांग आने लगी तो दाम बढ़ने लगे. इसके बाद हाड़ौती ही नहीं मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के लहसुन के दाम भी बढ़ने लगे हैं. यह दाम सितम्बर-अक्टूबर में जाकर काफी ज्यादा हो गए थे. इस साल 2024 जनवरी में भी काफी ज्यादा दाम थे. वहीं, अप्रैल 2024 में जब नया लहसुन आया तब से ही यह तेजी लगातार बनी हुई है. वर्तमान में भी तेजी बढ़ती जा रही है. अब लहसुन की आवक मंडी में कम होती जा रही है, लेकिन डिमांड आज भी बनी हुई है. ऐसे में पूरे साल किसानों को अच्छे दाम मिलने के चलते ही फायदा रहा है.

पढ़ें. किसानों ने बढ़ाया लहसुन का रकबा, इस बार भी होगा अच्छा फायदा, यह है कारण - Garlic Prices

औसत दाम भी इस बार रहा है दोगुना : कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा का कहना है कि बीते साल 2023 में अप्रैल से लेकर जून तक मंडियों में हुई लहसुन की आवक के अनुसार 5100 रुपए प्रति क्विंटल का दाम आ रहा है, जबकि साल 2024 में इसी टाइम पीरियड में लगभग दोगुने से ज्यादा 10800 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास दाम आ रहा है. बीते साल किसानों को इस पीरियड में माल बेचने पर 575.82 करोड़ रुपए की आय हुई थी, जबकि साल 2024 में यह आय 1110.83 करोड़ रुपए हो गई है. ऐसे में इस बार किसानों को करीब 535 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

देखें फैक्ट फाइल
देखें फैक्ट फाइल (फोटो ईटीवी भारत GFX)

दाम बढ़ाने की आस में किसानों ने रोका हुआ है माल : बीते साल मई जून के बाद आई तेजी में किसानों ने माल को बेचना शुरू कर दिया था. सितम्बर और अक्टूबर तक पूरा माल बिक गया था, लेकिन बाद में भी डिमांड बढ़ने से लहसुन के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ है. बीते साल से किसानों ने 8 फीसदी कम माल मंडी में अब तक बेचा है. बीते साल अप्रैल से जून के बीच में 11 लाख 21 हजार 883 क्विंटल लहसुन पहुंचा था, जो इस बार 10 लाख 30 हजार 860 क्विंटल ही है. ऐसे में साल 2023 के मुकाबले 2024 में अब तक 91023 क्विंटल माल कम बिका है.

पढ़ें. Special : किसानों के वारे न्यारे कर रहा लहसुन, प्रति बीघा एक लाख तक का मुनाफा - Huge Profit By selling Garlic

बीते साल नहीं उठा पाए थे ज्यादा दाम का फायदा : खेड़ारसूलपुर के पास स्थित चडीन्दा गांव निवासी सुरेंद्र मेघवाल का कहना है कि मंडी में शनिवार को माल लेकर आए, जिसके 13500 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार पैसा मिला है. इससे पहले 9800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेच दिया था. साल 2022 में भाव काफी कम था. साल 2023 में जैसे ही दाम बढ़ा हमने अपना माल बेच दिया था. उस समय 5 से 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम से लहसुन बेचा था. बाद में दिवाली के बाद 25000 रुपए प्रति क्विंटल से दाम ऊपर चले गए थे. इस बार 12 बीघा में लहसुन लगाया था. 'दो बार में ही करीब 3 लाख रुपए मुझे मिल गए हैं, जबकि आधा माल अभी बचा हुआ है. ऐसे में मुझे इस बार भी लास्ट में जाकर भाव बढ़ने की उम्मीद है'.

उत्पादन और क्वालिटी कमजोर, लेकिन दाम ज्यादा : सांगोद इलाके के गांव निवासी नवल किशोर गुर्जर का कहना है कि बीते साल मई व जून के महीने में 6500 प्रति क्विंटल के दाम में लहसुन बेचा था. इस बार यह दाम सीधा दोगुना 12 से 13 हजार के बीच चल रहा है. जुलाई अगस्त में साल 2023 में 12000 हजार रुपए दाम पहुंच गए थे. इस बार यह दाम 16 से 17 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है. हालांकि, साल 2023 से इस बार उत्पादन और क्वालिटी कमजोर है, लेकिन फसल के दाम में काफी तेजी है. ऐसे में फायदा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.