गढ़वा: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले जिला के 120 पुलिस पदाधिकारियों को प्रसस्ति पत्र देकर एसपी द्वारा सम्मानित किया गया.
एसपी का निर्देश, लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता से करें कार्य
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बैठक के दौरान जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने, लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. खासकर महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, लंबित मामलों का निष्पादन करने, ठंड के दिनों में घट रही चोरी की घटना का उद्भेदन करने, सघन जांच अभियान चलाने, सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
वहीं लंबित वारंट व कुर्की के मामले का निष्पादन करने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश एसी ने दिया है. एसपी ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस की पैनी निगाहें हैं. हाल के दिनों में जेल से बाहर निकलने वाले अपराधियों पर भी ध्यान है. कुछ अपराधियों को सीसीए के लिए चिह्नित किया है. जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिला में अमन चैन बनाए रखने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर कार्य कर रही है. उन्होंने समाज में अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
एसपी ने कहा कि ठंड के मौसम में कुहासा के कारण भी सड़क दुर्घटना होती है, इसके लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने अभिभावकों से भी नाबालिग बच्चों को बाइक नहीं देने और उन पर ध्यान रखने की अपील की है. इस दौरान राज्य के विधानसभा चुनाव में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित किया गया. इस बैठक में एसडीपीओ नीरज कुमार, गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, महिला थाना प्रभारी अलिसा आदि को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित, पाकुड़ एसपी ने सभी का जताया आभार
राणा जंगबहादुर ने जैसे ही उठाई बेस्ट थाना की ट्रॉफी, गदगद हुआ गिरिडीह
डीजीपी अनुराग गुप्ता को मिला सम्मान, प्रतिबिंब एप के लिए मिला अवॉर्ड - Pratibimb App