गढ़वाः अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गढ़वा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पास एनएच 75 पर चेकिंग अभियान के दौरान एक कंटेनर पर लोड भारी मात्रा में अंग्रेज शराब जब्त की है.
इसके साथ ही पुलिस ने मामले में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी गई है. इस कार्रवाई की पुष्टि गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने की है.
एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी से सूचना मिली थी कि यूपी के रास्ते अवैध शराब की एक बड़ी खेप झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाली है. यह सूचना मिलने के बाद गढ़वा पुलिस रेस हो गई. एसडीपीओ नगर उंटारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश-झारखंड के बॉर्डर पर जांच अभियान शुरू कर दिया. इस बीच सूचना मिली कि नगर उंटारी थाना क्षेत्र के सीरियाटोंगर गांव के पास एनएच 75 सड़क से एक कंटेनर जा रही है और उसे हरियाणा नंबर की कार स्कॉट कर रही है.
नगर उंटारी थाना की पुलिस ने जब कंटेनर को रोक कर पूछताछ की तो पहले चालक ने बिल्टी दिखाते हुए कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक सामान होने की बात पुलिस को बतायी. लेकिन पुलिस ने कंटेनर खोलकर दिखाने के लिए कहा. कंटेनर खुलते ही पुलिस पदाधिकारी भौंचक रह गए. कंटेनर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं बल्कि भारी मात्रा में शराब की बोतलें और पेटियां थीं.
पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसपी को दी. पुलिस ने कंटेनर सहित शराब को जब्त कर ली. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कंटेनर को स्कॉट कर रही हरियाणा नंबर की कार को भी पकड़ ली गई और कार के अंदर बैठे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.
गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि कुल साढ़े छह लीटर शराब जब्त की गई है. शराब की बोतलों पर सेल फॉर पंजाब लिखा है. चालक ने पूछताछ में बताया कि पंजाब के अंबाला से शराब लायी जा थी और बिहार भेजे जाने की तैयारी थी.
चालक के अनुसार रांची तक कंटेनर से शराब ले जायी जानी थी. इसके बाद रांची से दूसरे वाहन से शराब बिहार भेजी जानी थी. एसपी ने बताया कि जब्त शराब की सरकारी कीमत करीब 44 लाख रुपये है.
आरोपियों में राजस्थान निवासी गणपत लाल, हरियाणा के गुड़गांव निवासी पिंटू सैनी और अमित कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि पूर्व में इसी रास्ते से शराब की बड़ी खेप बिहार के मुजफ्फरपुर भेजी गई थी और यह दूसरी खेप भेजने की तैयारी थी. जिसे बिहार पुलिस के सहयोग से गढ़वा पुलिस ने विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गढ़वा पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
ऊपर केटरिंग का सामान, नीचे अवैध शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी
लातेहार पुलिस ने किया एंबुलेंस से शराब की तस्करी का खुलासा, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार