नई दिल्ली: नोएडा की गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर से घर की रजिस्ट्री की मांग को लेकर उनके खिलाफ सड़क मार्च निकाला. सोसाइटी के लोगों ने सेक्टर 46 में मार्च फॉर रजिस्ट्री का पोस्टर लेकर पैदल मार्च किया और जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में अपने आशियाना खरीदने के लिए लोगों ने अच्छी रकम दी है, लेकिन अब तक घर की रजिस्ट्री नहीं हुई है. इससे लोग परेशान होकर सड़क पर उतर आए हैं.
नोएडा के सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों लोग फ्लैट की रजिस्ट्री की मांग को लेकर सेक्टर 46 में पैदल मार्च किया. इसमें महिलाएं और पुरुषों के साथ वृद्ध भी शामिल थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर हमलोगों से फ्लैट के सारे पैसे ले चुका है और अब रजिस्ट्री को लेकर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर अपनी मनमानी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर पहले न्यायालय भी जा चुके हैं. कोर्ट से हमारे हक में आदेश पारित हुआ, फिर भी हमारे घरों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. इसके लिए बिल्डर और प्राधिकरण पूरी तरह से जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें : नोएडा के ट्विन टावर की तरह जमींदोज होंगे दिल्ली के ये टावर, DDA को है कॉन्ट्रैक्टर की तलाश
रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी को एक खानापूर्ति के रूप में बनाया गया है. यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है, यहां रहने वाले लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि करीब 1400 से अधिक लोग सोसाइटी में रहते हैं, पर किसी की भी अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है. जबकि, प्राधिकरण ने कहा था कि जल्द घर की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, पर अभी तक रजिस्ट्री शुरू नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर नोएडा से गिरफ्तार