ETV Bharat / state

मसौढ़ी में सड़क किनारे जलाया जा रहा कूड़ा, एक चिंगारी पूरे फसल को कर सकती खाक, लोगों से दहशत का माहौल - Garbage Burnt In Masaurhi - GARBAGE BURNT IN MASAURHI

Garbage Burnt In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में इन दिनों लोग कूड़ा डंपिंग से काफी परेशान है. नगर परिषद द्वारा सड़क किनारे कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. वहीं, किसी के द्वारा उन कचरे में आग लगा दिया जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों को आगलगी का डर सता रहा है.

Garbage Burnt In Masaurhi
मसौढ़ी में सड़क किनारे जलाया जा रहा कूड़ा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 3:34 PM IST

पटना: बिहार में अप्रैल महीने से ही गर्मी की तपिश तेज हो गई है. जिसके कारण पटना और आसपास के इलाकों में आगलगी का घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ हाल पटना से सटे मसौढ़ी में भी है. जहां के ग्रामीण इलाकों में आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है. इसके बावजूद मसौढ़ी के हांसाडीह गांव के पास सड़क किनारे नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. साथ ही उसे जला दिया जा रहा है, जो आसपास के खेतों में लहलहाती फसलों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.

सड़क किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा: दरअसल, मसौढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अगलगी की घटनाएं तेज हो गई है. इसके बावजूद अनभिज्ञ होकर नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर सड़क किनारे कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. साथ ही उसे जला भी दिया जा रहा है. ऐसे में आसपास के खेतों में एक छोटी सी चिंगारी उन लहलहाती फसलों को कभी भी खाक कर सकती है.

कचरे में लगा दी जा रही आग: इस पूरे मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि कूड़ा डंपिंग करने वालों को आग लगाने के लिए सख्त मना किया गया है. अगर कोई ऐसा करता है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा वहां के स्थानीय लोगों को भी यह सख्त हिदायत दी गई है कि कूड़ा डंपिंग में जैसे ही आग पड़े तो हमें सूचित करें. दो-तीन बार दमकल की गाड़ियों को भेज कर उसे बुझाया भी गया है.

आसपास के लोगों में दहशत: वहीं, पूरे मामले में अग्निशमन पदाधिकारी जयंत शर्मा ने कहा कि नगर परिषद वाले सड़क के किनारे कूड़ा फेंक देते हैं और आग लगा देते हैं. हमें वहां जाकर बार-बार आग बुझाना पड़ता है. कूड़ा डंपिंग के लिए उन्हें जगह चयनित करनी चाहिए थी. बहरहाल हांसाडीह के पास ही नहीं कई जगहों पर सड़क के किनारे कूड़ा जल रहा हैं. इसके कारण आसपास के कई खेतों के किसान इन दिनों दहशत में है.

"सड़क किनारे कूडा डंप करना मजबूरी है, क्योंकि जब तक डंपिंग के लिए जगह नहीं मिल पा रहा हमें सड़क किनारे ही कूड़ा फेंकना पड़ रहा है. लेकिन कूड़ा में हमारे द्वारा आग नहीं लगाया जा रहा है. आसपास के लोग उसमें आग लगा दे रहे हैं, जो कि गलत है. वैसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए." - कपिल देव प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मसौढ़ी

"सड़क किनारे आग जला दिया जा रहा है. इससे हम सभी के बीच दहशत का माहौल बना रहता है. टेंशन रहता है कि कभी भी आग की एक भी चिंगारी लहलहाती फसल में पहुंचेगी तो पूरी फसल जलकर खाक हो जाएगी." - सुरेंद्र प्रसाद, किसान हांसाडीह, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में गेहूं की फसल में लगी आग, बेटी की करनी थी शादी, फसल जल जाने से फूट-फूटकर रोने लगा किसान - Fire In Masaurhi

पटना: बिहार में अप्रैल महीने से ही गर्मी की तपिश तेज हो गई है. जिसके कारण पटना और आसपास के इलाकों में आगलगी का घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ हाल पटना से सटे मसौढ़ी में भी है. जहां के ग्रामीण इलाकों में आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है. इसके बावजूद मसौढ़ी के हांसाडीह गांव के पास सड़क किनारे नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. साथ ही उसे जला दिया जा रहा है, जो आसपास के खेतों में लहलहाती फसलों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.

सड़क किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा: दरअसल, मसौढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अगलगी की घटनाएं तेज हो गई है. इसके बावजूद अनभिज्ञ होकर नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर सड़क किनारे कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. साथ ही उसे जला भी दिया जा रहा है. ऐसे में आसपास के खेतों में एक छोटी सी चिंगारी उन लहलहाती फसलों को कभी भी खाक कर सकती है.

कचरे में लगा दी जा रही आग: इस पूरे मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि कूड़ा डंपिंग करने वालों को आग लगाने के लिए सख्त मना किया गया है. अगर कोई ऐसा करता है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा वहां के स्थानीय लोगों को भी यह सख्त हिदायत दी गई है कि कूड़ा डंपिंग में जैसे ही आग पड़े तो हमें सूचित करें. दो-तीन बार दमकल की गाड़ियों को भेज कर उसे बुझाया भी गया है.

आसपास के लोगों में दहशत: वहीं, पूरे मामले में अग्निशमन पदाधिकारी जयंत शर्मा ने कहा कि नगर परिषद वाले सड़क के किनारे कूड़ा फेंक देते हैं और आग लगा देते हैं. हमें वहां जाकर बार-बार आग बुझाना पड़ता है. कूड़ा डंपिंग के लिए उन्हें जगह चयनित करनी चाहिए थी. बहरहाल हांसाडीह के पास ही नहीं कई जगहों पर सड़क के किनारे कूड़ा जल रहा हैं. इसके कारण आसपास के कई खेतों के किसान इन दिनों दहशत में है.

"सड़क किनारे कूडा डंप करना मजबूरी है, क्योंकि जब तक डंपिंग के लिए जगह नहीं मिल पा रहा हमें सड़क किनारे ही कूड़ा फेंकना पड़ रहा है. लेकिन कूड़ा में हमारे द्वारा आग नहीं लगाया जा रहा है. आसपास के लोग उसमें आग लगा दे रहे हैं, जो कि गलत है. वैसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए." - कपिल देव प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मसौढ़ी

"सड़क किनारे आग जला दिया जा रहा है. इससे हम सभी के बीच दहशत का माहौल बना रहता है. टेंशन रहता है कि कभी भी आग की एक भी चिंगारी लहलहाती फसल में पहुंचेगी तो पूरी फसल जलकर खाक हो जाएगी." - सुरेंद्र प्रसाद, किसान हांसाडीह, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में गेहूं की फसल में लगी आग, बेटी की करनी थी शादी, फसल जल जाने से फूट-फूटकर रोने लगा किसान - Fire In Masaurhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.