टिहरी गढ़वाल: मोकरी में नगर पालिका नई टिहरी का कूड़ाघर मलबे में दब गया है. सरकारी संपत्ति के नुकसान होने पर नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में तालमेल नहीं दिखाई दिया.
मलबे में दबा कूड़ाघर: भागीरथीपुरम-खेमड़ा-मुन्दोली सड़क बनाते समय ठेकेदारों के द्वारा सड़क कटिंग के लिए जो मिट्टी खोदी गई, उस मिट्टी को डंपिंग वाली जगह में न डालकर सीधे सड़क के किनारे जंगल मे डाल दिया गया. जैसे ही तेज बारिश हुई तो सड़क के किनारे फेंकी गई मिट्टी सीधे बी-पुरम भेतोगी के पास मोकरी के कूड़ाघर के ऊपर बहकर आ गई, जिसमें नगरपालिका नई टिहरी का कूड़ाघर मलबे में दब गया.
ठेकेदार की लापरवाही पड़ी भारी: कूड़ाघर मिट्टी के मलबे में दबने के बाद भी नगर पालिका नई टिहरी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लापरवाह बने हैं. आपको बता दें कि मोकरी में बनाये गये कूड़ाघर में नई टिहरी शहर और चम्बा शहर का सारा कूड़ा गंदगी उठाकर रखा जाती है. इस कूड़ाघर के ठीक ऊपर भागीरथीपुरम-खेमड़ा-मुन्दोली नई सड़क बनाई जा रही है. ठेकेदार द्वारा कटिंग करते समय मिट्टी को डंपिंग वाली जगह पर डंप नहीं किया गया, बल्कि मिट्टी को सड़क के किनारे डाल दिया गया. इससे सड़क किनारे डाली मिट्टी कूड़ा घर में मलबे के रूप में आ गई और पूरा कूड़ाघर दब गया.
पालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने क्या कहा: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी बौराड़ी के द्वारा सड़क बनाई जा रही है. उसका पूरा मलबा कूड़ाघर के ऊपर आ गया है. इससे यह नुकसान हुआ है. इसको सही करने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिख दिया है.
पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने क्या कहा: वहीं जब पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क बनाते समय मिट्टी डालने के लिए डंपिंग प्वाइंट बनाया हुआ है. सड़क कटिंग करने के बाद मिट्टी को डंपिंग प्वाइंट पर ही डालने का नियम है. लेकिन सड़क बनाते समय ठेकेदार द्वारा मिट्टी सड़क किनारे डाली गई है, जिससे कूड़ाघर को नुकसान हुआ है. उसकी जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब देखना है कि नगर पालिका के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कब तक इस कूड़ाघर को ठीक करते हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनियां दे रहीं धोखा, मौके पर नहीं मिले 18 वाहन, लगा 2 लाख का जुर्माना