बलरामपुर: रामानुजगंज जिले में गणेश चतुर्थी पर सैकड़ों जगहों पर भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित कर दस दिनों तक पूजा-अर्चना हुई. मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. उत्साह के साथ बप्पा को विदाई दी गई.
बलरामपुर में 10 दिनों तक गणपति उत्सव: रामानुजगंज जिले में चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों सहित शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों, अस्पतालों सहित जगह-जगह भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. इसके अलावा भव्य पंडालों में भी गणपति आकर्षण का केंद्र रहे. 10 दिनों तक बप्पा की धूमधाम से पूजा के बाद मंगलवार शाम से लेकर रात तक अनंत चतुर्दशी पर धूम-धाम से गणपति की प्रतिमाएं विसर्जित की गई.
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा जिला: पूरे शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए और भगवान गणपति को विदाई दी. पूरा जिला गणेश भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.
डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए: गणेश विसर्जन पर इस साल डीजे साउण्ड बजाने को लेकर भी आयोजकों और डीजे संचालकों के बीच संशय बना हुआ था, हालांकि विर्सजन के दौरान आयोजकों के द्वारा तय डेसिबल आवाज में ही डीजे बजाया गया. डीजे की धुन पर श्रद्धालु और भक्त थिरकते हुए नजर आए.