ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में इंडो नेपाल बॉर्डर से 22 लाख का गांजा जब्त, नेपाल से भारत में आते वक्त पकड़ाई खेप

Ganja Smuggling In Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी में इंडो नेपाल बॉर्डर पर गांजे की खेप को एसएसबी की टीम ने पकड़ा है. गांजा तस्करी की सूचना एसएसबी को मिली उसने मौके पर पहुंचकर 425 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में गांजा बरामद
सीतामढ़ी में गांजा बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 5:26 PM IST

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की रात 425 किग्रा गांजा को साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना के सोनबरसा वार्ड संख्या 5 निवासी हरिश्चंद्र राय के पुत्र अविनाश पटेल के रूप में की गई. जब्त किये गए गांजा सहित तस्कर को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. जब्त गांजे की बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपए आंकी जा रही है.

सीतामढ़ी में गांजा बरामद: बताया जाता है कि बीती रात मेजरगंज हरपुर कला एसएसबी 20वीं बटालियन बी कंपनी को गुरुवार की देर रात बड़ी सफलता मिली. कैंप कमांडर इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में बड़ी मात्रा में गांजा से लदा स्कॉर्पियो को स्पेशल टीम ने पकड़ा. वहीं चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त कार्रवाई में इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, शमीम अख्तर, बबन कुमार, मनोज कुमार तथा संदीप कुमार शामिल थे.

"बार्डर से एसएसबी ने एक स्कार्पियों से 4 क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद किया गया है. प्राथमिकी के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. इतने बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी कर नेपाल से भारत ले जाने के दौरान तस्कर की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस और सीमा पर तैनात जवानों को सक्ते में डाल दिया है." -ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

22 लाख के गांजा को साथ तस्कर गिरफ्तार: जब्त 4 क्विंटल 25 किलो गांजा का बाजार मूल्य तकरीबन 22 लाख रुपए बताई जा रही है. एसएसबी ने स्कॉर्पियो और तस्कर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. स्कॉर्पियो एमएच 04 सिटी 3704 और गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया.

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की रात 425 किग्रा गांजा को साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना के सोनबरसा वार्ड संख्या 5 निवासी हरिश्चंद्र राय के पुत्र अविनाश पटेल के रूप में की गई. जब्त किये गए गांजा सहित तस्कर को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. जब्त गांजे की बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपए आंकी जा रही है.

सीतामढ़ी में गांजा बरामद: बताया जाता है कि बीती रात मेजरगंज हरपुर कला एसएसबी 20वीं बटालियन बी कंपनी को गुरुवार की देर रात बड़ी सफलता मिली. कैंप कमांडर इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में बड़ी मात्रा में गांजा से लदा स्कॉर्पियो को स्पेशल टीम ने पकड़ा. वहीं चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त कार्रवाई में इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, शमीम अख्तर, बबन कुमार, मनोज कुमार तथा संदीप कुमार शामिल थे.

"बार्डर से एसएसबी ने एक स्कार्पियों से 4 क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद किया गया है. प्राथमिकी के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. इतने बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी कर नेपाल से भारत ले जाने के दौरान तस्कर की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस और सीमा पर तैनात जवानों को सक्ते में डाल दिया है." -ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

22 लाख के गांजा को साथ तस्कर गिरफ्तार: जब्त 4 क्विंटल 25 किलो गांजा का बाजार मूल्य तकरीबन 22 लाख रुपए बताई जा रही है. एसएसबी ने स्कॉर्पियो और तस्कर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. स्कॉर्पियो एमएच 04 सिटी 3704 और गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें

Ganja Recovered In Sitamarhi: पुलिस को देख लगा भागने, संतुलन बिगड़ने पर पीछे बैठा तस्कर गिरा पड़ा

Supaul Crime: इंडो नेपाल बॉर्डर पर 200 किलो गांजा जब्त, नेपाल से भारत में आते वक्त पकड़ाई खेप

Last Updated : Mar 1, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.