धमतरी: धमतरी के बोराई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 14 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए तीनों आरोपी एमपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने गांजा और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है. जब्त सामानों की अनुमानित कीमत 7 लाख 84 हजार रुपये है.
ओडिशा से आ रहा था गांजा: दरअसल, धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की ओर से अपराधों पर नियंत्रण के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. इस कारण बोराई थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास और उनकी टीम बोराई चेकिंग पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे एक वाहन को पुलिस ने रोककर पूछताछ की. शक होने पर कार को चेक किया गया. इस दौरान वाहन से एक काला बैग मिला. बैग में 14 किलो 20 ग्राम गांजा था. गांजा को पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है.
ओडिशा से गांजे की तस्करी एक वाहन के जरिए की जा रही थी. कुल 14 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने वाहन से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.- मयंक रणसिंह, एसडीओपी, नगरी
पुलिस ने वाहन सवार लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो एमपी के रहने वाले हैं. तीनों ने अपना नाम नागेंद सिह, दीपचंन्द चर्मकार और विजय कुमार मिश्रा बताया. फिलहाल पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.