जींद: हरियाणा में नशा तस्करी के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जींद के नरवाना से सामने आया है. जहां एक प्लाट में 300 ग्राम गांजापत्ति को बरामद किया है. दरअसल, सीआईए स्टाफ ने छापेमारी कर लकड़ियों के बीच छुपाए गांजापत्ति को बरामद कर लिया. गढ़ी थाना पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लकड़ियों के बीच गांजापत्ति: सीआईए स्टाफ को सूचना मिला थी कि एक महिला नशीले पदार्थ बेचने का काम करती है. पूर्व में भी महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज है. आरोपी महिला ने एक मंदिर की दीवार के साथ अपने प्लॉट में लकड़ियों के ढेर में नशीला पदार्थ छुपाया था. जिसे वह बेचने की फिराक में थी. सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो वहां पर पॉलिथीन के लिफाफे में गांजापत्ति बरामद हुई. जिसका वजन 300 किलोग्राम के करीब पाया गया.
आरोपी महिला पर केस दर्ज: गढ़ी थाना पुलिस ने सीआईए कर्मी की शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गढ़ी थाना के जांच अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि गांजा पत्ति को प्लाट में लकड़ियों के ढेर में छुपाया गया था. फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नूंह में साढ़े 89 लाख का गांजा बरामद, कैंटर से मिले 20 कट्टे, आरोपी फरार - Drug Smuggler In Nuh
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दोनों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड