ETV Bharat / state

गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या, नीरज बवाना और राजेश बवाना के बीच गैंगवार आशंका - Bawana Gang - BAWANA GANG

Gangster Ravi Munia Brother Brijesh Shot Dead In Sonipat: सोनीपत के बरोण गांव में गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है.

Gangster Ravi Munia Brother Brijesh Shot Dead In Sonipat
Gangster Ravi Munia Brother Brijesh Shot Dead In Sonipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 12:50 PM IST

गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या, नीरज बवाना और राजेश बवाना के बीच गैंगवार आशंका (Etv Bharat)

सोनीपत: एक बार फिर से हरियाणा में गैंगवार का मामला सामने आया है. सोमवार की रात सोनीपत का बरोण गांव गोलियों की आवाज से गूंज गया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने जेल से पैरोल पर बाहर आए गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. बदमाशों ने बृजेंद्र पर 10 से 15 राउंड फायर किए. जिससे बृजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

सोनीपत में गैंगस्टर के भाई की हत्या: बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक पर सवार हो कर आए थे. जैसे ही बृजेश घर से बाहर निकला हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली लगने से बृजेश की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बृजेश गैंगस्टर रवि मुनिया का भाई था. रवि मुनिया नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है. पुलिस के मुताबिक रवि मुनिया नीरज बवाना गैंग का सदस्य है और रवि लांबा राजेश बवाना गैंग के सदस्य है.

बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना: नीरज बवाना गैंग के सदस्य रवि मुनिया और राजेश बवाना गैंग के सदस्य रवि लांबा के बीच वर्चस्व की लड़ाई है. अलग-अलग गैंग से जुड़े होने की वजह से दोनों एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. अभी तक दोनों परिवारों से 5 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. सबसे पहले रवि मुनिया के घर पर हमला हुआ था. जिसमें उसके भाई दिनेश और मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप रवि लांबा पर लगा था.

गैंगवार में पांच लोगों की मौत: इसके बाद रवि लांबा के पिता अत्तर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. रवि मुनिया पर रवि लांबा के पिता की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद दोनों परिवारों में दुश्मनी और ज्यादा गहरी हो गई. पिता अत्तर सिंह की हत्या के पांच महीने बाद रवि लांबा के बड़े भाई जोगिंद्र की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. जोगिंद्र दिल्ली में टैक्सी चालक था. जोगिंद्र अपने पिता अत्तर सिंह की हत्या का गवाह भी था.

आरोपियों की तलाश जारी: एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि बरोण गांव निवासी बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है. अभी तक सामने आया है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे. जैसे ही बृजेश अपने घर से निकला, तो उस पर गोलियों से हमला किया गया. जिसमें बृजेश की मौत हो गई. फिलहाल मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रवि उर्फ लांबा व रवि उर्फ मुनिया दोनों बवाना की अलग अलग गैंग से जुड़े हैं और गैंगवार के चलते कई वारदातें पहले हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- बंद मकान में मिले मां-बेटी के शव, पुलिस ने बाथरूम से महिला और बच्ची का कंकाल किया बरामद, जानें पूरा मामला - Double Murder In Jind

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में होटल में मिला युवक-युवती का शव, जन्मदिन मनाने के लिए बुक किया था रूम - Double murder in Kurukshetra

गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या, नीरज बवाना और राजेश बवाना के बीच गैंगवार आशंका (Etv Bharat)

सोनीपत: एक बार फिर से हरियाणा में गैंगवार का मामला सामने आया है. सोमवार की रात सोनीपत का बरोण गांव गोलियों की आवाज से गूंज गया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने जेल से पैरोल पर बाहर आए गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. बदमाशों ने बृजेंद्र पर 10 से 15 राउंड फायर किए. जिससे बृजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

सोनीपत में गैंगस्टर के भाई की हत्या: बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक पर सवार हो कर आए थे. जैसे ही बृजेश घर से बाहर निकला हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली लगने से बृजेश की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बृजेश गैंगस्टर रवि मुनिया का भाई था. रवि मुनिया नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है. पुलिस के मुताबिक रवि मुनिया नीरज बवाना गैंग का सदस्य है और रवि लांबा राजेश बवाना गैंग के सदस्य है.

बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना: नीरज बवाना गैंग के सदस्य रवि मुनिया और राजेश बवाना गैंग के सदस्य रवि लांबा के बीच वर्चस्व की लड़ाई है. अलग-अलग गैंग से जुड़े होने की वजह से दोनों एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. अभी तक दोनों परिवारों से 5 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. सबसे पहले रवि मुनिया के घर पर हमला हुआ था. जिसमें उसके भाई दिनेश और मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप रवि लांबा पर लगा था.

गैंगवार में पांच लोगों की मौत: इसके बाद रवि लांबा के पिता अत्तर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. रवि मुनिया पर रवि लांबा के पिता की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद दोनों परिवारों में दुश्मनी और ज्यादा गहरी हो गई. पिता अत्तर सिंह की हत्या के पांच महीने बाद रवि लांबा के बड़े भाई जोगिंद्र की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. जोगिंद्र दिल्ली में टैक्सी चालक था. जोगिंद्र अपने पिता अत्तर सिंह की हत्या का गवाह भी था.

आरोपियों की तलाश जारी: एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि बरोण गांव निवासी बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है. अभी तक सामने आया है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे. जैसे ही बृजेश अपने घर से निकला, तो उस पर गोलियों से हमला किया गया. जिसमें बृजेश की मौत हो गई. फिलहाल मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रवि उर्फ लांबा व रवि उर्फ मुनिया दोनों बवाना की अलग अलग गैंग से जुड़े हैं और गैंगवार के चलते कई वारदातें पहले हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- बंद मकान में मिले मां-बेटी के शव, पुलिस ने बाथरूम से महिला और बच्ची का कंकाल किया बरामद, जानें पूरा मामला - Double Murder In Jind

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में होटल में मिला युवक-युवती का शव, जन्मदिन मनाने के लिए बुक किया था रूम - Double murder in Kurukshetra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.