नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गैंगस्टर स्क्रैप माफिया रवि काना (scrap mafia ravi kana) गिरोह के लिए जबरन स्क्रैप का ठेका हासिल करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को एटीएस गोल चक्कर के पास से थाना बीटा दो और स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अमन शर्मा अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है और उसके यहा ड्राइवर का काम करता था. गिरोह के लिए जबरन स्क्रैप का ठेका हथियाता था. स्क्रैप की गाड़ियों को चौराहे पर खड़ा कर स्क्रैप और सरिया के ट्रकों को पास करने का काम भी करता था.
रवि काना की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी: गौतम बुद्ध नगर में पुलिस लक्ष्मी सिंह ने स्क्रैप माफिया के खिलाफ रवि काना और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, गिरोह का सरगना रवि काना अभी फरार है. इसकी पुलिस तलाश कर रही है.
काफी समय से थी आरोपी की तलाश: एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गिरोह के 16 सदस्यों के खिलाफ थाना बीटा दो में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मुकदमे में राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसर, राशिद अली, पहलाद व महकी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस मामले में अमन शर्मा फरार चल रहा था. उस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था. इस गिरफ्तारी के लिए थाना बीटा दो व स्वाट टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी.