ETV Bharat / state

हिसार में गैंगस्टर काला खैरमपुरिया की निशानदेही पर हथियार बरामद, आज फिर कोर्ट में पेशी - Gangster Kala Khairampur

Gangster Kala Khairampur: गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया की निशानदेही पर हिसार एसटीएफ ने मोबाइल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आज गैंगस्टर काला खैरमपुरिया की रिमांरड खत्म हो गई है. जिसके बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Gangster Kala Khairampur
Gangster Kala Khairampur (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 12:20 PM IST

हिसार: हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया की निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिसमें तीन मोबाइल फोन, तीन पिस्तौल, एक राइफल और 107 जिंदा कारतूस शामिल हैं. बता दें कि हिसार पुलिस ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को कोर्ट में पेश कर 6 की रिमांड पर लिया था. आज गैंगस्टर काला खैरमपुरिया की रिमांरड खत्म हो गई है. जिसके बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस: सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ने कई तरह के खुलासे किए हैं. बदमाशों को हथियार देने और उन्हें पनाह देने के मामले में पुलिस राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ने पुलिस रिमांड के दौरान रंगदारी की बात को स्वीकार किया है. पुलिस आज फिर गैंगस्टर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ने हिसार की ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम संचालक से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. मामले की जांच एसटीएफ कर रही है. पुलिस को खैरमपुरिया के थाइलैंड में गिरोह चलाने की सूचना मिली. जिसके बाद इंटरपोल की मदद से पुलिस उसे भारत लेकर आई. जिसके बाद उसे हिसार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. इस दौरान गैंगस्टर ने चौंकाने वाले खुलासे किए.

कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया (Gangster Kala Khairampur) के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनवाने का भी मामला दर्ज है. हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के मुताबिक कुछ मामलों में आरोपी से पूछताछ हो गई है और कुछ में होनी बाकी है. उसे हिसार, दिल्ली, सोनीपत, सिरसा में हत्या के प्रयास, रंगदारी और धमकाने के मामलों में तफ्तीश के लिए पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिसार में फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले बदमाश रिमांड पर, रिमांड के बाद कई बदमाशों के नाम आ रहे सामने, राजस्थान-मध्य प्रदेश में छापेमारी जारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला खैरमपुरिया अरेस्ट, विदेश से डिपोर्ट कर लाया गया दिल्ली, कई राज्यों में फैला रखा था आतंक - Gangster Kala Khairampuria Arrested

हिसार: हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया की निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिसमें तीन मोबाइल फोन, तीन पिस्तौल, एक राइफल और 107 जिंदा कारतूस शामिल हैं. बता दें कि हिसार पुलिस ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को कोर्ट में पेश कर 6 की रिमांड पर लिया था. आज गैंगस्टर काला खैरमपुरिया की रिमांरड खत्म हो गई है. जिसके बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस: सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ने कई तरह के खुलासे किए हैं. बदमाशों को हथियार देने और उन्हें पनाह देने के मामले में पुलिस राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ने पुलिस रिमांड के दौरान रंगदारी की बात को स्वीकार किया है. पुलिस आज फिर गैंगस्टर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ने हिसार की ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम संचालक से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. मामले की जांच एसटीएफ कर रही है. पुलिस को खैरमपुरिया के थाइलैंड में गिरोह चलाने की सूचना मिली. जिसके बाद इंटरपोल की मदद से पुलिस उसे भारत लेकर आई. जिसके बाद उसे हिसार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. इस दौरान गैंगस्टर ने चौंकाने वाले खुलासे किए.

कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया (Gangster Kala Khairampur) के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनवाने का भी मामला दर्ज है. हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के मुताबिक कुछ मामलों में आरोपी से पूछताछ हो गई है और कुछ में होनी बाकी है. उसे हिसार, दिल्ली, सोनीपत, सिरसा में हत्या के प्रयास, रंगदारी और धमकाने के मामलों में तफ्तीश के लिए पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिसार में फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले बदमाश रिमांड पर, रिमांड के बाद कई बदमाशों के नाम आ रहे सामने, राजस्थान-मध्य प्रदेश में छापेमारी जारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला खैरमपुरिया अरेस्ट, विदेश से डिपोर्ट कर लाया गया दिल्ली, कई राज्यों में फैला रखा था आतंक - Gangster Kala Khairampuria Arrested

Last Updated : Jul 19, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.