नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गे और चचेरे भाई विक्की उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. आरोपी विक्की को पुलिस ने हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव से गिरफ्तार किया है. विक्की उर्फ सोनू की तलाश स्पेशल सेल दो अलग-अलग मामलों में कर रही थी.
स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव के रहने वाले हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग और अंकित उर्फ बाबा की अगुवाई वाले प्रतिद्वंदी समूहों के बीच दुश्मनी चल रही थी. मार्च 2022 में विक्की और हिमांशु के चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग की प्रतिद्वंदी गैंग अंकित उर्फ बाबा गिरोह ने हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने कि लिए हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग ने बाबा गैंग से जुड़े ट्रांसपोर्टर हंसराज उर्फ हंसे की हत्या कर दी थी.
डीसीपी के अनुसार, हाल ही में तिलक नगर में एक कार शोरूम में गोलीबारी और राजौरी गार्डन में एक मर्डर कर हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह ने अपने आपराधिक गतिविधियों को दिल्ली तक बढ़ा दिया. अब संदेह जताया जा रहा है कि हिमांशु भाऊ विदेश में रहकर अपने गिरोह का संचालन कर रहा है. स्पेशल सेल की कई टीमें उसके सहयोगियों को पकड़ने के काम में जुटी हुई हैं. इस कड़ी में हिमांशु भाऊ का चचेरा भाई विक्की उर्फ सोनू की गिरफ्तारी हुई है.
दरअसल, स्पेशल सेल टीम को 9 अगस्त को विक्की उर्फ सोनू को लेकर खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने विक्की को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. उसने पुलिस पकड़ से भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उसको दबोच लिया. पूछताछ के दौरान विक्की ने हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह की ओर से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. उसने खुलासा किया कि हाल ही में गिरोह के लिए हथियार भी खरीदे थे.
स्पेशल सेल को पूछताछ में उसने बताया कि अप्रैल 2024 में फरीदाबाद फायरिंग की एक घटना में भी वो शामिल था. तब उसने अपनी स्कॉर्पियो कार से स्पेशल सेल की एक पुलिस टीम पर हमला भी किया था. इसके अलावा खड़ी अन्य कारों को भी टक्कर मार दी थी. आरोपी विक्की उर्फ सोनू के खिलाफ 14 अप्रैल, 2024 को स्पेशल सेल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं, एक अन्य मामला 29 अप्रैल, 2024 को फरीदाबाद सेंट्रल पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. आरोपी के खिलाफ पहले से 5 अलग-अलग मामले हरियाणा के झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ सिटी थानों में दर्ज हैं.