मेरठ: नए साल के पहले ही दिन मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपराधियों के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया है. रेंज के अलग जिलों के 102 शातिर अपराधियों पर एक साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है, जबकि वहीं 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
मेरठ रेंज में डीआईजी का चार्ज संभालते ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर 'ऑपरेशन प्रहार' चलाया गया. डीआईजी के निर्देश पर एक ही दिन में 102 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. इसके तहत 124 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि उनके परिक्षेत्र के जनपदों में नववर्ष के पहले ही दिन गैंगस्टर अधिनियम के 29 मुकदमे भी दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 102 शातिर अपराधियों को बुक किया गया है. साथ ही 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इनकी निगरानी को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस अब इनकी गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति भी सीज करेगी. उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ के 9 मामलों में 26 अभियुक्तों के विरुद्ध, बुलंदशहर के 15 अभियोगों में 65 अभियुक्तों के विरुद्ध, हापुड़ जिले के 5 अभियोगों में 11 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर की धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं.
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ जिले के 51, बुलन्दशहर जिले के 62, बागपत जिले के 9 और जनपद हापुड़ के 02 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. उन्होंने नई साल के पहले ही दिन की गई कार्रवाई पर पुलिस अफसरों की पीठ भी थपथपाई है.
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर-मेरठ में चुस्त होगी कानून व्यवस्था; चौकी इंचार्ज भी रखेंगे CUG नंबर, फोन रिसीव न करने वालों की बनेगी लिस्ट - DIG KALANIDHI NAITHANI