ETV Bharat / state

पूरे परिवार के साथ रतजगा कर रहे हैं बिहार के बाढ़ पीड़ित, बोले- खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा - Bihar Flood

GANGA CROSSED DANGER MARK IN PATNA: दानापुर के दियारा इलाके में गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दानापुर-गंगा और सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि के वजह से 7 पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे दर्जनों गांव का संपर्क शहर मुख्यालय से टूट गया है. बाढ़ पीड़ित इलाकों में अभी तक सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 8:59 PM IST

पटना में बाढ़ से हाहाकार (ETV Bharat)

पटना: बिहार में गंगा और सोन नदी का पानी फिर उफान पर हैं. सोन और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. दानापुर दियारा के 7 पंचायत बाढ़ की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. सबसे अधिक हेतानपुर, नवदियरी, कासिमचक, पानापुर, नकटा दियारा के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है.

दानापुर में पलायन को मजबूर हुए लोग: दानापुर में बाढ़ के डर से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. गंगा बुधवार की शाम खतरे के निशान से डेढ फुट ऊपर बह रही थी. बाढ़ से दियारे के निचले व तटवर्ती इलाकों के घरों में डेढ से दो फुट पानी घुस गया है. लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है. साथ ही बढ़ते जल स्तर के कारण मवेशी के चारा के लिए किसानों पर संकट मंडराने लगा है. जिसके कारण किसान मवेशी के साथ पलायन करना शुरू कर दिए हैं.

दानापुर दियारा में बाढ़ का पानी घर में घुसा
दानापुर दियारा में बाढ़ का पानी घर में घुसा (ETV Bharat)

पशुओं लेकर पीपा पुल घाट पहुंचे लोग: बाढ़ को देखते हुए बुधवार को शाम को कासीमचक पंचायत के दर्जनों परिवारों नाव से अपने पशुओं लेकर पीपा पुल घाट पहुंचे है. लोगों ने बताया कि घरो में दो फुट पानी बाढ़ का घुसा गया है और बाढ़ को देखते हुए पशुओं और परिवारों को लेकर नाव के सहारे गंगा पार कर पीपा पुल घाट पहुंचे है.

पीपापुल पर मवेशी लेकर पहुंचे लोग
पीपापुल पर मवेशी लेकर पहुंचे लोग (ETV Bharat)

"सीओ व बीडीओ के साथ एसडीआरएफ टीम के साथ दियारा के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया गया है. सीओ को बाढ़ प्रभावित घरों व पशुओं का आंकलन करने का निर्देश दिया गया है और सरकारी स्तर पर नाव परिचालन करने के लिए भी सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. दियारा में गर्भवती महिलाओं की सूची एएनएम के माध्यम से बनाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया है और उन लोगों को नाव से सरकारी अस्पताल में लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है."- दिव्या शक्ति, एसडीओ, दानापुर

पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे दियारा: वहीं बाढ़ की समस्या को देखते हुए पूर्व बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नासरीगंज गंगा घाट पहुंच कर दियारा निवासियों से बात करते हुए गंगा का जलस्तर का जायजा लिया है. दानापुर एसडीओ, बीडीओ और सीओ के बात की है. सरकार से जल्द से जल्द दियारा वासियों के लिये समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.

दानापुर में बाढ़ पीड़ित
दानापुर में बाढ़ पीड़ित (ETV Bharat)

"अभी तक प्रशासनिक स्तर पर बचाव व राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. बाढ़ का पानी घर घुसने के बाद लोग मचान बनाकर पूरे परिवार के साथ रतजगा कर रहे हैं. बाढ़ में सब कुछ डूब गया. खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा है." -दिलीप कुमार, बाढ़ पीड़ित

नाव से कर रहे आवागमन: इलाहाबाद व बनारस में गंगा का जल स्तर घट रहा है, जबकि बक्सर में स्थिर है. इंद्रपुरी में सोन के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. बाढ़ से घिरे दियारे की पुरानी पानापुर, हेतनपुर, गंगहरा, पतलापुर, मानस व अकिलपुर पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोग राहत की आस लगाये हुए हैं. दियारे की छह पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. सड़कों पर तीन-चार फुट गंगा का पानी बह रहा है. इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. लोगों का आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना है.

ये भी पढ़ें

बक्सर में गंगा के बेकाबू होने से दहशत में लोग, अलर्ट पर जिला प्रशासन - Flood In Buxar

राजधानी पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा! पटना में खतरे के निशान से ऊपर गंगा का जलस्तर - Bihar Flood

बक्सर के रिहायशी इलाकों में घुसा गंगा का पानी, कई मार्गों से आवागमन हुआ बंद - GANGA ABOVE DANGER LEVEL IN BUXAR

बक्सर में डराने लगी गंगा, किनारों को तोड़ते हुए रिहायशी इलाके में पहुंचा पानी, प्रशासन अलर्ट - Flood in Bihar

कोसी नदी में विलीन हुआ सरकारी स्कूल.. सहरसा में बाढ़ का कहर, कटाव से सहमे लोग - FLOOD IN SAHARSA

पटना में बाढ़ से हाहाकार (ETV Bharat)

पटना: बिहार में गंगा और सोन नदी का पानी फिर उफान पर हैं. सोन और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. दानापुर दियारा के 7 पंचायत बाढ़ की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. सबसे अधिक हेतानपुर, नवदियरी, कासिमचक, पानापुर, नकटा दियारा के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है.

दानापुर में पलायन को मजबूर हुए लोग: दानापुर में बाढ़ के डर से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. गंगा बुधवार की शाम खतरे के निशान से डेढ फुट ऊपर बह रही थी. बाढ़ से दियारे के निचले व तटवर्ती इलाकों के घरों में डेढ से दो फुट पानी घुस गया है. लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है. साथ ही बढ़ते जल स्तर के कारण मवेशी के चारा के लिए किसानों पर संकट मंडराने लगा है. जिसके कारण किसान मवेशी के साथ पलायन करना शुरू कर दिए हैं.

दानापुर दियारा में बाढ़ का पानी घर में घुसा
दानापुर दियारा में बाढ़ का पानी घर में घुसा (ETV Bharat)

पशुओं लेकर पीपा पुल घाट पहुंचे लोग: बाढ़ को देखते हुए बुधवार को शाम को कासीमचक पंचायत के दर्जनों परिवारों नाव से अपने पशुओं लेकर पीपा पुल घाट पहुंचे है. लोगों ने बताया कि घरो में दो फुट पानी बाढ़ का घुसा गया है और बाढ़ को देखते हुए पशुओं और परिवारों को लेकर नाव के सहारे गंगा पार कर पीपा पुल घाट पहुंचे है.

पीपापुल पर मवेशी लेकर पहुंचे लोग
पीपापुल पर मवेशी लेकर पहुंचे लोग (ETV Bharat)

"सीओ व बीडीओ के साथ एसडीआरएफ टीम के साथ दियारा के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया गया है. सीओ को बाढ़ प्रभावित घरों व पशुओं का आंकलन करने का निर्देश दिया गया है और सरकारी स्तर पर नाव परिचालन करने के लिए भी सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. दियारा में गर्भवती महिलाओं की सूची एएनएम के माध्यम से बनाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया है और उन लोगों को नाव से सरकारी अस्पताल में लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है."- दिव्या शक्ति, एसडीओ, दानापुर

पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे दियारा: वहीं बाढ़ की समस्या को देखते हुए पूर्व बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नासरीगंज गंगा घाट पहुंच कर दियारा निवासियों से बात करते हुए गंगा का जलस्तर का जायजा लिया है. दानापुर एसडीओ, बीडीओ और सीओ के बात की है. सरकार से जल्द से जल्द दियारा वासियों के लिये समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.

दानापुर में बाढ़ पीड़ित
दानापुर में बाढ़ पीड़ित (ETV Bharat)

"अभी तक प्रशासनिक स्तर पर बचाव व राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. बाढ़ का पानी घर घुसने के बाद लोग मचान बनाकर पूरे परिवार के साथ रतजगा कर रहे हैं. बाढ़ में सब कुछ डूब गया. खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा है." -दिलीप कुमार, बाढ़ पीड़ित

नाव से कर रहे आवागमन: इलाहाबाद व बनारस में गंगा का जल स्तर घट रहा है, जबकि बक्सर में स्थिर है. इंद्रपुरी में सोन के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. बाढ़ से घिरे दियारे की पुरानी पानापुर, हेतनपुर, गंगहरा, पतलापुर, मानस व अकिलपुर पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोग राहत की आस लगाये हुए हैं. दियारे की छह पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. सड़कों पर तीन-चार फुट गंगा का पानी बह रहा है. इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. लोगों का आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना है.

ये भी पढ़ें

बक्सर में गंगा के बेकाबू होने से दहशत में लोग, अलर्ट पर जिला प्रशासन - Flood In Buxar

राजधानी पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा! पटना में खतरे के निशान से ऊपर गंगा का जलस्तर - Bihar Flood

बक्सर के रिहायशी इलाकों में घुसा गंगा का पानी, कई मार्गों से आवागमन हुआ बंद - GANGA ABOVE DANGER LEVEL IN BUXAR

बक्सर में डराने लगी गंगा, किनारों को तोड़ते हुए रिहायशी इलाके में पहुंचा पानी, प्रशासन अलर्ट - Flood in Bihar

कोसी नदी में विलीन हुआ सरकारी स्कूल.. सहरसा में बाढ़ का कहर, कटाव से सहमे लोग - FLOOD IN SAHARSA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.