पटना: पटना के दीघा थाना क्षेत्र में बाटा मोड़ के पास बुधवार को एक खौफनाक गैंगवार हुआ. अपराधियों ने कुख्यात अपराधी रवि गोप के भाई राजू गोप की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में राजू गोप के ड्राइवर विकास की मौत हो गई, जबकि राजू गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस कर रही जांचः घटना के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने कई राउंड गोलीबारी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. दीघा लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पुलिस तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है.
"दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विकास कुमार की मौत हो गई. राजू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दीघा थाने की पुलिस तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है."- दिनेश कुमार पांडे, दीघा लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2
दहशत का माहौलः रवि गोप पर राजधानी पटना समेत कई जगहों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके भाई पर हुए इस हमले ने पुलिस की कार्यक्षमता और लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी ही इस दहशत को कम कर सकती है. फिलहाल, शहर में खौफ और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. जनता लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में सुधार की मांग कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः फुलवारी शरीफ में कंस्ट्रक्शन साइट पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी से थर्रा उठा इलाका - Firing in Patna
इसे भी पढ़ेंः पटना में जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, घटनास्थल से खोखा बरामद