कन्नौज : जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता (17) ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की जानकारी होते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने आरोपियों पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने पर एसआई को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक 11 जुलाई को किशोरी (17) शौच के लिए खेत में गई थी. इस दौरान पड़ोसी गांव निवासी बाइक सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद दिल्ली में ले जाकर दोनों ने गैंगरेप किया था. उसके बाद दोनों आरोपियों ने किशोरी को धमका कर वापस छोड़ दिया. किशोरी ने घर में आपबीती बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन समय रहते पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
किशोरी के परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार परिजनों पर समझौता का दबाव बना रहे थे. समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे भयभीत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर सीओ पुलिस बल लेकर घटना स्थल पहुंच गए. पीड़ितों की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि 11 जुलाई को सौरिख थाने में नाबालिग की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. 14 जुलाई को किशोरी को बरामद कर लिया गया था. 18 जुलाई को कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज कराए गए थे. किशोरी ने बताया था कि दो लड़के अपहरण कर दिल्ली के गए थे. दोनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया था. 23 जुलाई को पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. मामले की शुरूआती जांच में विवेचक दरोगा मान सिंह की लापरवाही सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया है. दोनों आरोपी में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे को पकड़ने के लिए टीम दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी की मांग, मेरठ एसएसपी से रेप पीड़िता ने लगायी मदद की गुहार