ETV Bharat / state

गैंग रेप पीड़िता ने डीएम ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

Gang Rape Victim Attempted Suicide: महिला ने सोमवार को डीएम ऑफिस के सामने डीजल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को माचिस जलाने के पहले पकड़ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 3:37 PM IST

प्रकरण के बारे में जानकारी देते एसपी अमेठी अनूप सिंह.

अमेठी: यूपी के अमेठी में डीएम कार्यालय के सामने न्याय के लिए गैंग रेप पीड़िता ने सोमवार को डीजल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया. जब तक पीड़िता स्वयं को आग के हवाले करती तब तक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस घटना से डीएम कार्यालय के सामने अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते कई थानों की पुलिस कलेक्ट्रेट पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सोमवार को डीएम ऑफिस के सामने डीजल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को माचिस जलाने के पहले पकड़ लिया. गौरीगंज कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी व एसओ महिला थाना ममता रावत ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संदीप ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है. उसके ऊपर डीजल की महक आ रही है. महिला की हालत सामान्य है. कोई खास दिक्कत नहीं है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि आठ मार्च की शाम को सात बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी एकाएक कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. उन लोगों ने उसे पहले शराब पिलाई, फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही जान से मारने की भी कोशिश की.

आरोप है कि उसकी कान की बाली, गले का मंगलसूत्र व पायल भी छीन लिया. इस घटना की सूचना उसने थाने पर दी. पुलिस ने उसे दिन भर थाने में बैठाए रखने के बाद भी उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया. उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि आज एक महिला द्वारा स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया गया. उसका आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. वर्ष 2021 में महिला ने इन्हीं व्यक्तियों और अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कराया था. जिसमें चार्जशीट लगाई गई थी. आरोपी जेल जेल गए थे.

एसपी ने बताया कि महिला के पति का नाम श्रवण यादव है. उसके द्वारा 2019 में अपनी जमीन को विपक्षी राजकुमार से बेचा गया था. जिसकी दाखिल खारिज भी 2021 में कर लिया गया था. अभी यह महिला उसी घर में रह रही है, जो खरीदार हैं उस पर कब्जा नहीं पा सके हैं.

महिला को आशंका है कि उनके पक्ष में दाखिल खारिज हो गया है, तो भविष्य में वह लोग अपने घर में कब्जा पाने का प्रयास करेंगे. इसी को लेकर उनके द्वारा दूसरे पक्ष पर दुष्कर्म के आरोप लगाए जा रहे हैं. दुष्कर्म की वारदात का प्रकरण संदिग्ध है.

इसकी जांच कराई गई है. जिस पर आरोप लगाया जा रहा है, उनकी लोकेशन वहां पर नहीं थी. उनकी लोकेशन लखनऊ और अन्य स्थानों पर पाई गई. महिला अभी पूरी तरह स्वस्थ है. उसे जिला चिकित्सालय में एतिहात के तौर पर भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मिलते ही रचा ली दूसरी शादी, पाई-पाई को मोहताज नाबालिग बेटे

प्रकरण के बारे में जानकारी देते एसपी अमेठी अनूप सिंह.

अमेठी: यूपी के अमेठी में डीएम कार्यालय के सामने न्याय के लिए गैंग रेप पीड़िता ने सोमवार को डीजल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया. जब तक पीड़िता स्वयं को आग के हवाले करती तब तक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस घटना से डीएम कार्यालय के सामने अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते कई थानों की पुलिस कलेक्ट्रेट पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सोमवार को डीएम ऑफिस के सामने डीजल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को माचिस जलाने के पहले पकड़ लिया. गौरीगंज कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी व एसओ महिला थाना ममता रावत ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संदीप ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है. उसके ऊपर डीजल की महक आ रही है. महिला की हालत सामान्य है. कोई खास दिक्कत नहीं है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि आठ मार्च की शाम को सात बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी एकाएक कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. उन लोगों ने उसे पहले शराब पिलाई, फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही जान से मारने की भी कोशिश की.

आरोप है कि उसकी कान की बाली, गले का मंगलसूत्र व पायल भी छीन लिया. इस घटना की सूचना उसने थाने पर दी. पुलिस ने उसे दिन भर थाने में बैठाए रखने के बाद भी उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया. उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि आज एक महिला द्वारा स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया गया. उसका आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. वर्ष 2021 में महिला ने इन्हीं व्यक्तियों और अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कराया था. जिसमें चार्जशीट लगाई गई थी. आरोपी जेल जेल गए थे.

एसपी ने बताया कि महिला के पति का नाम श्रवण यादव है. उसके द्वारा 2019 में अपनी जमीन को विपक्षी राजकुमार से बेचा गया था. जिसकी दाखिल खारिज भी 2021 में कर लिया गया था. अभी यह महिला उसी घर में रह रही है, जो खरीदार हैं उस पर कब्जा नहीं पा सके हैं.

महिला को आशंका है कि उनके पक्ष में दाखिल खारिज हो गया है, तो भविष्य में वह लोग अपने घर में कब्जा पाने का प्रयास करेंगे. इसी को लेकर उनके द्वारा दूसरे पक्ष पर दुष्कर्म के आरोप लगाए जा रहे हैं. दुष्कर्म की वारदात का प्रकरण संदिग्ध है.

इसकी जांच कराई गई है. जिस पर आरोप लगाया जा रहा है, उनकी लोकेशन वहां पर नहीं थी. उनकी लोकेशन लखनऊ और अन्य स्थानों पर पाई गई. महिला अभी पूरी तरह स्वस्थ है. उसे जिला चिकित्सालय में एतिहात के तौर पर भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मिलते ही रचा ली दूसरी शादी, पाई-पाई को मोहताज नाबालिग बेटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.