ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ गैंग रेप, शौच के लिए घर से बाहर निकली थी पीड़िता, चार आरोपी गिरफ्तार - Gang rape in Palamu - GANG RAPE IN PALAMU

Gang rape of minor in Palamu. पलामू में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. 6 आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Gang rape of minor in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 8:49 PM IST

पलामू: पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार हैं. पूरे मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ थाना में पॉस्को समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

दरअसल, घटना गुरुवार की है लेकिन पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, इसी क्रम में छह की संख्या में युवकों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वापस लौटने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. पीड़िता और परिजन ने पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ थाना को दी.

रामगढ़ थाना ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपी युवको को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी 20 से 22 वर्ष के है. गिरफ्तार आरोपी ललन भुइयां, योगेंद्र भुईयां, श्रवण कुमार, पंकज कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी आरोपी एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे इसी क्रम में पीड़िता का अपहरण किया था. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

पलामू: पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार हैं. पूरे मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ थाना में पॉस्को समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

दरअसल, घटना गुरुवार की है लेकिन पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, इसी क्रम में छह की संख्या में युवकों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वापस लौटने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. पीड़िता और परिजन ने पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ थाना को दी.

रामगढ़ थाना ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपी युवको को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी 20 से 22 वर्ष के है. गिरफ्तार आरोपी ललन भुइयां, योगेंद्र भुईयां, श्रवण कुमार, पंकज कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी आरोपी एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे इसी क्रम में पीड़िता का अपहरण किया था. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी उपकारा में महिला कैदी के साथ गैंगरेप! कोर्ट के आदेश पर हुआ था गर्भपात, डीसी ने गठित की जांच टीम - Gang rape in Khunti jail

शादी समारोह से अगवा कर नाबालिग से हैवानियत, पुलिस के शिकंजे में आए सभी छह आरोपी - Gang rape in Gumla

ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने 9 साल की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Rape in Latehar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.