ETV Bharat / state

बटनदार चाकू और ई-स‍िगरेट का अवैध धंधा करनेवाले गैंग का भंडाफोड़, 746 चाकू के साथ 15 आरोपी ग‍िरफ्तार - illegal E CIGARETTES GANG BUSTED - ILLEGAL E CIGARETTES GANG BUSTED

illegal E CIGARETTES GANG BUSTED: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटरस्‍टेट सेल ने ई-सिगरेट और बटनदार चाकू की सप्लाई करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ी संख्या में अवैध ई-सिगरेट के पैकेट और बटनदार चाकुओं को बरामद किया है. मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

बटनदार चाकू और ई-स‍िगरेट का अवैध धंधा करनेवाले गैंग का भंडाफोड़
बटनदार चाकू और ई-स‍िगरेट का अवैध धंधा करनेवाले गैंग का भंडाफोड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटरस्‍टेट सेल ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली एनसीआर में अवैध तरीके से ई-सिगरेट और बटनदार चाकू की सप्लाई करता था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ी संख्या में अवैध ई-सिगरेट के पैकेट और बटनदार चाकुओं को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस गोरखधंधे में संल‍िप्‍त पाए गए हैं. अवैध ई-सिगरेट सप्लाई करने के मामले में जहां 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अवैध बटनदार चाकू सप्लाई करने के मामले में 4 आरोप‍ियों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच ने 2710 ई-स‍िगरेट के पैकेट बरामद क‍िए हैं. जबक‍ि, 746 अवैध बटनदार चाकू बरामद क‍िए हैं. यह सभी चाकू चारों आरोप‍ियों की न‍िशानदेही पर गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, द‍िल्‍ली आद‍ि राज्‍यों में अलग-अलग छापेमारी के बाद बरामद क‍िए गए. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, इंटरस्‍टेट सेल को खुफ‍िया इनपुट्स म‍िले थे क‍ि दिल्ली एनसीआर में अवैध ई-सिगरेट और बटनदार चाकूओं की अवैध तरीके से सेल, सप्‍लाई, स्‍टोरज, ट्रांसपोर्टेशन और ड‍िल‍ीवरी की जा रही है.

अब तक पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली और हरियाणा सेः इन सभी की पहचान व‍िशाल (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), गगन मखीजा (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), पुनीत चंडोक (मंगोलपुरी, द‍िल्‍ली), अम‍ित शौकीन (मंगोलपुरी कलां, द‍िल्‍ली), करन बग्‍गा (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), आयुष म‍ित्तल (गुरुग्राम, हर‍ियाणा), म‍नीष बरेरा (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), साह‍िल कौश‍िक (नांगलोई, द‍िल्‍ली), चेतन खवाड‍िवा (छतरपुर, द‍िल्‍ली), सुरेश ब‍िश्‍नोई (गुरुग्राम, हर‍ियाणा) और राजीव रेल‍िया (सोनीपत, हर‍ियाणा) आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल है.

वहीं, राहुल राज (द‍िल्‍ली), अजय कुमार (शामली, यूपी), वैरेया धीरज (अंजार, कच्‍छ) को भी ग‍िरफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से चाकूओं की सेल, सप्‍लाई, स्‍टोरज, ट्रांसपोर्टेशन और ड‍िल‍ीवरी में संल‍िप्‍त हैं. इस मामले में अवैध ई-स‍िगरेट सप्‍लाई मामले में ग‍िरफ्तार राजीव रेल‍िया (सोनीपत, हर‍ियाणा) भी शाम‍िल है. राजीव रेल‍िया 8 साल पहले द‍िल्‍ली से सोन‍ीपत श‍िफ्ट हुआ था, जो डीयू से ग्रेजुएट है. वह सदर बाजार में एक दुकान भी चलाता है.

गोदाम की तलाशी के दौरान 5 बॉक्स से 516 अवैध चाकू बरामदः आरोपियों की न‍िशानदेही बाद पुल‍िस टीम ने आगे गोदाम की तलाशी के दौरान 5 बॉक्स और बरामद क‍िए, ज‍िनमें पांच अलग-अलग तरह के 516 अवैध चाकू बरामद किए गए. इनमें स्प्रिंग एक्टिवेटेड चाकू भी शामिल थे. इन सभी को टीम ने बरामद कर ल‍िया है और जब्‍त कर लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी राजीव रेलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुंबई, गुजरात, यूपी और द‍िल्‍ली में छापेमारीः आरोपी राजीव रेलिया ने बताया कि वह मुंबई में गुजरात के भरत भाई के संपर्क में आया था. इसके बाद उसने चाकू की खरीदारी शुरू कर दी. इसके बाद वह इनको राहुल राज और अन्य लोगों को ऊंचे दामों में बेचने का गोरखधंधा करने लगा. आरोपी की निशानदेही पर एक छापेमारी गुजरात में भी की गई और वहां वैरेया धीरज उर्फ भारत भाई के यहां छापेमारी की गई और उसकी निशानदेही पर 27 अवैध चाकू बरामद किए गए.

पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर गाजियाबाद में भी छापेमारीः राजीव रेलिया की निशानदेही पर एक छापेमारी संत नगर, बुराड़ी में की गई. जहां पर भरत भाई को गिरफ्तार किया गया. भरत भाई की निशानदेही पर 7 तरह के 70 और चाकू बरामद किए गए. राहुल राज की निशानदेही पर ही आगे टीम ने गाजियाबाद में भी छापेमारी की, जहां आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 6 तरह के 133 बटनदार चाकू बरामद किए गए. वैरेया धीरज की निशानदेही पर मुंबई में फैयाज नाम के शख्स के यहां भी छापेमारी की गई, लेक‍िन वह फरार मिला. इसकी तलाशी में टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : मां से करता था मारपीट, गुस्साए नाबालिग बेटे ने ली पिता की जान

दो माह में करीब 1000 से ज्यादा अवैध चाकूओं की बिक्रीः आरोपियों की तरफ से इन सभी चाकुओं को ऊंचे दामों पर पोर्टर के जरिए बेचा जाता था. इसके अलावा आरोपी अजय इन अवैध चाकूओं की ऑनलाइन बिक्री भी करता था और देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यक्तिगत तौर पर भी इनको डिलीवर करने का काम करता था. पिछले दो माह के भीतर आरोपियों ने तकरीबन 1,000 से ज्यादा अवैध चाकुओं की बिक्री की है.

क्राइम ब्रांच इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से कर रही है. टीम ने एक एलांटरे और एक स्विफ्ट कार बरामद की है, जिसको अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था. अब तक अवैध ई सिगरेट के कुल 2710 पैकेट बरामद किए गए हैं और 746 अवैध बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटरस्‍टेट सेल ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली एनसीआर में अवैध तरीके से ई-सिगरेट और बटनदार चाकू की सप्लाई करता था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ी संख्या में अवैध ई-सिगरेट के पैकेट और बटनदार चाकुओं को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस गोरखधंधे में संल‍िप्‍त पाए गए हैं. अवैध ई-सिगरेट सप्लाई करने के मामले में जहां 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अवैध बटनदार चाकू सप्लाई करने के मामले में 4 आरोप‍ियों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच ने 2710 ई-स‍िगरेट के पैकेट बरामद क‍िए हैं. जबक‍ि, 746 अवैध बटनदार चाकू बरामद क‍िए हैं. यह सभी चाकू चारों आरोप‍ियों की न‍िशानदेही पर गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, द‍िल्‍ली आद‍ि राज्‍यों में अलग-अलग छापेमारी के बाद बरामद क‍िए गए. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, इंटरस्‍टेट सेल को खुफ‍िया इनपुट्स म‍िले थे क‍ि दिल्ली एनसीआर में अवैध ई-सिगरेट और बटनदार चाकूओं की अवैध तरीके से सेल, सप्‍लाई, स्‍टोरज, ट्रांसपोर्टेशन और ड‍िल‍ीवरी की जा रही है.

अब तक पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली और हरियाणा सेः इन सभी की पहचान व‍िशाल (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), गगन मखीजा (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), पुनीत चंडोक (मंगोलपुरी, द‍िल्‍ली), अम‍ित शौकीन (मंगोलपुरी कलां, द‍िल्‍ली), करन बग्‍गा (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), आयुष म‍ित्तल (गुरुग्राम, हर‍ियाणा), म‍नीष बरेरा (पश्‍च‍िम व‍िहार, द‍िल्‍ली), साह‍िल कौश‍िक (नांगलोई, द‍िल्‍ली), चेतन खवाड‍िवा (छतरपुर, द‍िल्‍ली), सुरेश ब‍िश्‍नोई (गुरुग्राम, हर‍ियाणा) और राजीव रेल‍िया (सोनीपत, हर‍ियाणा) आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल है.

वहीं, राहुल राज (द‍िल्‍ली), अजय कुमार (शामली, यूपी), वैरेया धीरज (अंजार, कच्‍छ) को भी ग‍िरफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से चाकूओं की सेल, सप्‍लाई, स्‍टोरज, ट्रांसपोर्टेशन और ड‍िल‍ीवरी में संल‍िप्‍त हैं. इस मामले में अवैध ई-स‍िगरेट सप्‍लाई मामले में ग‍िरफ्तार राजीव रेल‍िया (सोनीपत, हर‍ियाणा) भी शाम‍िल है. राजीव रेल‍िया 8 साल पहले द‍िल्‍ली से सोन‍ीपत श‍िफ्ट हुआ था, जो डीयू से ग्रेजुएट है. वह सदर बाजार में एक दुकान भी चलाता है.

गोदाम की तलाशी के दौरान 5 बॉक्स से 516 अवैध चाकू बरामदः आरोपियों की न‍िशानदेही बाद पुल‍िस टीम ने आगे गोदाम की तलाशी के दौरान 5 बॉक्स और बरामद क‍िए, ज‍िनमें पांच अलग-अलग तरह के 516 अवैध चाकू बरामद किए गए. इनमें स्प्रिंग एक्टिवेटेड चाकू भी शामिल थे. इन सभी को टीम ने बरामद कर ल‍िया है और जब्‍त कर लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी राजीव रेलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुंबई, गुजरात, यूपी और द‍िल्‍ली में छापेमारीः आरोपी राजीव रेलिया ने बताया कि वह मुंबई में गुजरात के भरत भाई के संपर्क में आया था. इसके बाद उसने चाकू की खरीदारी शुरू कर दी. इसके बाद वह इनको राहुल राज और अन्य लोगों को ऊंचे दामों में बेचने का गोरखधंधा करने लगा. आरोपी की निशानदेही पर एक छापेमारी गुजरात में भी की गई और वहां वैरेया धीरज उर्फ भारत भाई के यहां छापेमारी की गई और उसकी निशानदेही पर 27 अवैध चाकू बरामद किए गए.

पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर गाजियाबाद में भी छापेमारीः राजीव रेलिया की निशानदेही पर एक छापेमारी संत नगर, बुराड़ी में की गई. जहां पर भरत भाई को गिरफ्तार किया गया. भरत भाई की निशानदेही पर 7 तरह के 70 और चाकू बरामद किए गए. राहुल राज की निशानदेही पर ही आगे टीम ने गाजियाबाद में भी छापेमारी की, जहां आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 6 तरह के 133 बटनदार चाकू बरामद किए गए. वैरेया धीरज की निशानदेही पर मुंबई में फैयाज नाम के शख्स के यहां भी छापेमारी की गई, लेक‍िन वह फरार मिला. इसकी तलाशी में टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : मां से करता था मारपीट, गुस्साए नाबालिग बेटे ने ली पिता की जान

दो माह में करीब 1000 से ज्यादा अवैध चाकूओं की बिक्रीः आरोपियों की तरफ से इन सभी चाकुओं को ऊंचे दामों पर पोर्टर के जरिए बेचा जाता था. इसके अलावा आरोपी अजय इन अवैध चाकूओं की ऑनलाइन बिक्री भी करता था और देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यक्तिगत तौर पर भी इनको डिलीवर करने का काम करता था. पिछले दो माह के भीतर आरोपियों ने तकरीबन 1,000 से ज्यादा अवैध चाकुओं की बिक्री की है.

क्राइम ब्रांच इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से कर रही है. टीम ने एक एलांटरे और एक स्विफ्ट कार बरामद की है, जिसको अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था. अब तक अवैध ई सिगरेट के कुल 2710 पैकेट बरामद किए गए हैं और 746 अवैध बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.