ETV Bharat / state

आगरा में रामलला, शिव और कान्हा के स्वरूप में विराजेंगे गणपति, 30 मिनट में पानी में घुल जाएंगी प्रतिमाएं - GANESH UTSAV in Agra - GANESH UTSAV IN AGRA

आगरा में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav in Agra) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बाजार ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं से सज चुके हैं. इस बार तीस मिनट में पानी में घुलने वाली प्रतिमाएं भी बिक रही हैं. देखें ईटीवी भारत की विशेष खबर...

आगरा में गणेश उत्सव.
आगरा में गणेश उत्सव. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 12:58 PM IST

आगरा में गणेश उत्सव की तैयारियों पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

आगरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब गणेश उत्सव की धूम है. श्रद्धालु अपने घर में गणपति बप्पा को विराजमान करने की तैयारी लगे हैं. ऐसे में मूर्तिकार भी गणेशजी की तरह तरह की प्रतिमाएं गढ़ने में जुटे हैं. आगरा में स्थानीय मूर्तिकारों के साथ ही कोलकाता से आए मूर्तिकारों ने विभिन्न मुद्राओं वाली ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाई हैं. इनमें रामलला, शिव और कान्हा, विष्णु का विराट स्वरूप, लालबाग के राजा आदि हैं. ये प्रतिमाएं 30 मिनट में पानी में घुल जाएंगी.


गणेश चतुर्थी सात सितंबर (शनिवार) को है. जिसको लेकर खूब तैयारी चल रही हैं. आगरा में विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक पंडाल सजेंगे. पंडालों के साथ घरों में भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित होंगी. इसके लिए मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने मैं जुटे हैं. मूर्तियों को वेशभूषा और शृंगार करके आकर्षक बनाया जा रहा है. जिससे श्रद्धालुओं को गणपति बप्पा के अलग अलग स्वरूप की मूर्तियां आकर्षक और पसंद आएं.

खास मुद्राओं वाली गणेश प्रतिमाएं : मूर्तिकारों ने इस बार गणेशजी के रामलला, बाघंबर पोशाक धारण किए शिवजी, लालबाग के राजा, श्रीकृष्ण रूप, भगवान विष्णु का विराट रूप, नाग देवता के स्वरूपों के आकर्षक मूर्ति बनाई हैं. साथ ही गणेशजी के रथ, चूहे, कमल, के साथ ही घोड़े पर विराजमान स्वरूप की मूर्ति बनाई हैं.


कोलकाता के मूर्तिकारों की मूर्तियों की डिमांड ज्यादा : नामनेर स्थित मां दुर्गा विद्या मंदिर में कोलकाता के मुर्शिदाबाद से श्रीनिमाई मूर्ति कला केंद्र के 14 मूर्तिकार जून 2024 से मूर्ति निर्माण में लगे है. केंद्र निदेशक विकास दास बताते हैं कि इस बार जून में आए थे. अपने साथ कोलकाता से मिट्टी लेकर आए हैं. जिससे मूर्तियों का चेहरा और आकर्षक हो जाता है. हमने एक फीट से लेकर 25 फीट तक की करीब 100 से अधिक मूर्तियां तैयार की हैं. जिनकी कीमत 1500 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक है. हर साल की तरह इस बार भी ईको फ्रेंडली मूर्ति की खूब डिमांड है.

ईको फ्रेंडली मूर्ति में यूं बनाई : मूर्तिकार आकाश दास ने बताया कि ईको फ्रेंडली मूर्ति बनाने के लिए सबसे पहले लकड़ी और घास फूस से एक फ्रेम तैयार किया जाता है. जिस पर यमुना की मिट्टी, चिकनी मिट्टी, जौ, पूजन सामग्री समेत अन्य का प्रयोग करके स्टेप बाई स्टेप में मूर्ति बनाई जाती है. हमारी बनाई ईको फ्रेंडली मूर्ति विर्सजन के बाद महज 30 मिनट में पानी में घुल जाएगी. मूर्ति के शृंगार में जो कलर उपयोग किए हैं. वे भी ईको फ्रेंडली हैं. इनसे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं होगा.



कमला नगर और नौलक्खा में सजेगी विशालकाय मूर्ति

आगरा में कई स्थानों पर गणेश उत्सव के पंडाल सजेंगे. शहर में सबसे बड़े दो पंडाल होते हैं. जो कमला नगर-बल्केश्वर और नौलक्खा में सजेंगे. दोनों स्थानों पर करीब 25-25 फीट की भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती हैं. कमला नगर-बल्केश्वर पंडाल में इस बार लाल बाग के राजा की थीम पर मूर्ति तैयार कराई जा रही है. जबकि, नौलक्खा, तांगा स्टैंड पर सजने वाले पंडाल में नाग देवता की थीम पर गणेश जी विराजमान होंगे.

यह भी पढ़ें : 127 साल पहले वाराणसी में शुरू हुआ था गणेश उत्सव, बाल गंगाधर तिलक से है नाता - Ganesh Festival in Varanasi

यह भी पढ़ें : Unique Ganesh Devotee: मध्यप्रदेश के सागर में 71 साल के अनोखे भक्त, 50 किलो सूखे बेर से बनाई गणेश प्रतिमा, दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

आगरा में गणेश उत्सव की तैयारियों पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

आगरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब गणेश उत्सव की धूम है. श्रद्धालु अपने घर में गणपति बप्पा को विराजमान करने की तैयारी लगे हैं. ऐसे में मूर्तिकार भी गणेशजी की तरह तरह की प्रतिमाएं गढ़ने में जुटे हैं. आगरा में स्थानीय मूर्तिकारों के साथ ही कोलकाता से आए मूर्तिकारों ने विभिन्न मुद्राओं वाली ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाई हैं. इनमें रामलला, शिव और कान्हा, विष्णु का विराट स्वरूप, लालबाग के राजा आदि हैं. ये प्रतिमाएं 30 मिनट में पानी में घुल जाएंगी.


गणेश चतुर्थी सात सितंबर (शनिवार) को है. जिसको लेकर खूब तैयारी चल रही हैं. आगरा में विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक पंडाल सजेंगे. पंडालों के साथ घरों में भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित होंगी. इसके लिए मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने मैं जुटे हैं. मूर्तियों को वेशभूषा और शृंगार करके आकर्षक बनाया जा रहा है. जिससे श्रद्धालुओं को गणपति बप्पा के अलग अलग स्वरूप की मूर्तियां आकर्षक और पसंद आएं.

खास मुद्राओं वाली गणेश प्रतिमाएं : मूर्तिकारों ने इस बार गणेशजी के रामलला, बाघंबर पोशाक धारण किए शिवजी, लालबाग के राजा, श्रीकृष्ण रूप, भगवान विष्णु का विराट रूप, नाग देवता के स्वरूपों के आकर्षक मूर्ति बनाई हैं. साथ ही गणेशजी के रथ, चूहे, कमल, के साथ ही घोड़े पर विराजमान स्वरूप की मूर्ति बनाई हैं.


कोलकाता के मूर्तिकारों की मूर्तियों की डिमांड ज्यादा : नामनेर स्थित मां दुर्गा विद्या मंदिर में कोलकाता के मुर्शिदाबाद से श्रीनिमाई मूर्ति कला केंद्र के 14 मूर्तिकार जून 2024 से मूर्ति निर्माण में लगे है. केंद्र निदेशक विकास दास बताते हैं कि इस बार जून में आए थे. अपने साथ कोलकाता से मिट्टी लेकर आए हैं. जिससे मूर्तियों का चेहरा और आकर्षक हो जाता है. हमने एक फीट से लेकर 25 फीट तक की करीब 100 से अधिक मूर्तियां तैयार की हैं. जिनकी कीमत 1500 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक है. हर साल की तरह इस बार भी ईको फ्रेंडली मूर्ति की खूब डिमांड है.

ईको फ्रेंडली मूर्ति में यूं बनाई : मूर्तिकार आकाश दास ने बताया कि ईको फ्रेंडली मूर्ति बनाने के लिए सबसे पहले लकड़ी और घास फूस से एक फ्रेम तैयार किया जाता है. जिस पर यमुना की मिट्टी, चिकनी मिट्टी, जौ, पूजन सामग्री समेत अन्य का प्रयोग करके स्टेप बाई स्टेप में मूर्ति बनाई जाती है. हमारी बनाई ईको फ्रेंडली मूर्ति विर्सजन के बाद महज 30 मिनट में पानी में घुल जाएगी. मूर्ति के शृंगार में जो कलर उपयोग किए हैं. वे भी ईको फ्रेंडली हैं. इनसे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं होगा.



कमला नगर और नौलक्खा में सजेगी विशालकाय मूर्ति

आगरा में कई स्थानों पर गणेश उत्सव के पंडाल सजेंगे. शहर में सबसे बड़े दो पंडाल होते हैं. जो कमला नगर-बल्केश्वर और नौलक्खा में सजेंगे. दोनों स्थानों पर करीब 25-25 फीट की भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती हैं. कमला नगर-बल्केश्वर पंडाल में इस बार लाल बाग के राजा की थीम पर मूर्ति तैयार कराई जा रही है. जबकि, नौलक्खा, तांगा स्टैंड पर सजने वाले पंडाल में नाग देवता की थीम पर गणेश जी विराजमान होंगे.

यह भी पढ़ें : 127 साल पहले वाराणसी में शुरू हुआ था गणेश उत्सव, बाल गंगाधर तिलक से है नाता - Ganesh Festival in Varanasi

यह भी पढ़ें : Unique Ganesh Devotee: मध्यप्रदेश के सागर में 71 साल के अनोखे भक्त, 50 किलो सूखे बेर से बनाई गणेश प्रतिमा, दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.