बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड मुख्यालय में गणपति पूजनोत्सव की धूम मची हुई है. ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में भगवान गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव मनाया जा रहा है. समिति 29 सालों से लगातार यह आयोजन कर रही है.
गणेश पूजा के मौके पर यहां मेला भी लगा हुआ है. जिसमें छोटे- बड़े झूले और तरह-तरह की दुकानें सजी हुईं हैं. पांच दिवसीय इस गणपति महोत्सव के मौके पर चार दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पहले दिन 7 सितंबर को जूनियर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया.
दूसरे दिन 8 सितंबर को सीनियर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 9 सितंबर को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. जबकि 10 सितंबर को भक्ति जागरण का आयोजन होगा और प्रतिमा विसर्जन के साथ 11 सितंबर को गणपति पूजनोत्सव का समापन होगा.
भगवान गणपति की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां आने वाले लोग मेले का भी आनंद ले रहे हैं. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूजा पंडाल पहुंचकर कमेटी के लोगों से विधि- व्यवस्था की जानकारी ली गई है. इसके साथ शांतिपूर्ण माहौल में पूजनोत्सव मनाने की अपील की है. दूसरी ओर पूजा पंडाल के पास सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जहां श्रद्धालुओं के द्वारा सेल्फी भी लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Pakur News: पाकुड़ में गणेशोत्सव की धूम, चंद्रयान-3 की थीम पर बना पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र