ETV Bharat / state

दानापुर में मुंबई की तर्ज पर गणपति पूजा का भव्य आगाज, लालू यादव ने किया उद्घाटन, भारी भीड़ देख जल्दी लौटे - Ganesh Puja 2024 - GANESH PUJA 2024

Ganpati Puja at Danapur पटना के दानापुर स्थित पेठिया बाजार गणपति पूजा का आयोजन किया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उन्होंने फीता काट गणेशोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने देश में अमन चैन की प्रार्थना की. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. भारी भीड़ देख वापस लालू प्रसाद जल्दी ही वापस लौट गए.

Lalu Yadav inaugurated
लालू यादव ने किया उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 9:23 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा शनिवार को शाम में किया गया. दर्शन के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फीटा काट कर गणपति उत्सव का शुभांरभ किया. भीड़ को देखते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव तुरंत वापस लौट गये. पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

Ganpati Puja at Danapur
लालू प्रसाद यादव. (ETV Bharat)

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ः पूरा इलाका गणपति बप्पा मोरया के गीत से गुजांयमान हो उठा. नगर के पेठिया बाजार हड़िया बाजार काली स्थान में राइजिंग क्लब व्यापार संघ द्वारा महाराष्ट्र की तर्ज पर दस दिवसीय गणोत्शोत्सव आयोजित किया गया. भव्य पंडाल निर्माण कर भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी है. भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ भगवान ऋद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ के साथ भगवान शंकर-पार्वती, शंकर भगवान के जटा से गंगा मईया प्रकट होते व राधा-कृष्णा के दर्शन श्रद्धालु ने किया.

Ganpati Puja at Danapur
दानापुर में गणपति पूजा में पहुंचे लालू प्रसाद यादव. (ETV Bharat)

"गौरी गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना की और मृर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई और भगवान गणेश जी को मोदक से भोग लगाया गया. विशेष आरती के बाद भगवान गणपति की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया."- आचार्य गोपाल कुमार मिश्र

Ganpati Puja at Danapur
गणेश उत्सव में लालू यादव. (ETV Bharat)

ये रहे मौजूदः गणेशोत्सव के आयोजक ओम प्रकाश यादव उर्फ चिन्ना लाल ने बताया कि 1990 से पेठिया बाजार काली स्थान में 10 दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाता है. सचिव रंजन कुमार यादव ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मौके पर विधायक रीत लाल यादव, राजद महासचिव केडी यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख सुनील राय, प्रमुख वंदना राय, पप्पू यादव, सत्यानंद सिंह यादव, पूर्व पार्षद राज कुमार यादव उर्फ राजू यादव मौजूद रहे.

Lalu Yadav inaugurated
लालू यादव ने किया उद्घाटन (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः गणपति बप्पा मोरया! बॉलीवुड ने धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत, अक्षय-सामंथा समेत इन स्टार्स ने दी शुभकामनाएं - Ganesh Chaturthi 2024

इसे भी पढ़ेंः 1700 किमी ट्रेन का सफर कर 5 भक्तों के साथ बिहार पधारे गणपति बप्पा, ट्रेन में इस नाम से हुआ था रिजर्वेशन - Ganesh Puja 2024

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा शनिवार को शाम में किया गया. दर्शन के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फीटा काट कर गणपति उत्सव का शुभांरभ किया. भीड़ को देखते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव तुरंत वापस लौट गये. पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

Ganpati Puja at Danapur
लालू प्रसाद यादव. (ETV Bharat)

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ः पूरा इलाका गणपति बप्पा मोरया के गीत से गुजांयमान हो उठा. नगर के पेठिया बाजार हड़िया बाजार काली स्थान में राइजिंग क्लब व्यापार संघ द्वारा महाराष्ट्र की तर्ज पर दस दिवसीय गणोत्शोत्सव आयोजित किया गया. भव्य पंडाल निर्माण कर भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी है. भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ भगवान ऋद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ के साथ भगवान शंकर-पार्वती, शंकर भगवान के जटा से गंगा मईया प्रकट होते व राधा-कृष्णा के दर्शन श्रद्धालु ने किया.

Ganpati Puja at Danapur
दानापुर में गणपति पूजा में पहुंचे लालू प्रसाद यादव. (ETV Bharat)

"गौरी गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना की और मृर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई और भगवान गणेश जी को मोदक से भोग लगाया गया. विशेष आरती के बाद भगवान गणपति की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया."- आचार्य गोपाल कुमार मिश्र

Ganpati Puja at Danapur
गणेश उत्सव में लालू यादव. (ETV Bharat)

ये रहे मौजूदः गणेशोत्सव के आयोजक ओम प्रकाश यादव उर्फ चिन्ना लाल ने बताया कि 1990 से पेठिया बाजार काली स्थान में 10 दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाता है. सचिव रंजन कुमार यादव ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मौके पर विधायक रीत लाल यादव, राजद महासचिव केडी यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख सुनील राय, प्रमुख वंदना राय, पप्पू यादव, सत्यानंद सिंह यादव, पूर्व पार्षद राज कुमार यादव उर्फ राजू यादव मौजूद रहे.

Lalu Yadav inaugurated
लालू यादव ने किया उद्घाटन (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः गणपति बप्पा मोरया! बॉलीवुड ने धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत, अक्षय-सामंथा समेत इन स्टार्स ने दी शुभकामनाएं - Ganesh Chaturthi 2024

इसे भी पढ़ेंः 1700 किमी ट्रेन का सफर कर 5 भक्तों के साथ बिहार पधारे गणपति बप्पा, ट्रेन में इस नाम से हुआ था रिजर्वेशन - Ganesh Puja 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.