रायपुर: रायपुर में दिवाली की रात को दो पक्षों में जुआ खेलने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने मारपीट और तोड़फोड़ कर बवाल मचा दिया. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जुआ खेलने के दौरान मारपीट और गाली गलौज जैसी घटनाएं हुई है. देर रात हुए इस विवाद से रायपुर के सकरी गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत: इस केस में दोनों पक्षों ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर हो गई है. इस केस में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सकरी गांव में हुए इस बवाल के बाद हालात काबू में है. बताया जा रहा है कि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में पांच से 6 लोग घायल हैं. पुलिस तत्परता से इस केस की जांच में जुटी हुई है.
दीपावली की देर रात दो गुटों में जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट के साथ ही गाली गलौज तोड़फोड़ और आगजनी जैसी वारदात पर दोनों पक्ष उतर आए. दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है. सकरी गांव में स्थिति नियंत्रण में है: यशवंत प्रताप सिंह, विधानसभा थाना प्रभारी
घायलों का कराया जा रहा इलाज: रायपुर की विधानसभा थाना पुलिस की तरफ से बताया कि इस केस में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला. तत्काल दोनों पक्षों के उपद्रवी लोगों की धड़पकड़ की कोशिश की जा रही है. इस बवाल में पांच से 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. गांव में पुलिस बल की टीम ने कैंप कर लिया है और स्थिति नियंत्रण में है.