जोधपुर. केंद्रीय मंत्री व जोधपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस राम को नैतिकता के आधार पर मानती है, लेकिन हम राम को अपनी आस्था, राष्ट्र चेतना व वास्तविकता के रूप में मानते हैं. उन्होंने कहा कि राम हमारे विश्वास का मान बिंदु हैं. दरअसल, सोमवार को जोधपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर राम को वोट के लिए पूजने का आरोप लगाया. प्रियंका के इस बयान पर शेखावत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि वो नैतिकता के रूप में भगवान राम को मानते हैं, वो ही कोर्ट में राम को काल्पनिक बताते हुए शपथ पत्र दिए थे. हालांकि, जब जनता का दबाव बढ़ा तो कोट पर जनेऊ डाल ली. आगे उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि देश के हर क्षेत्र में पिछले 10 सालों में जितना काम हुआ है, वो बहुत कम है. विकसित भारत बनाने के लिए अब काम होगा. उन्होंने कहा कि हम समान नागरिक संहिता लाने के लिए भी प्रतिबद्ध है.
सरकारी नौकरी से विकसित नहीं होगा भारत : कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी को मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि हम सिर्फ सरकारी नौकरियां देकर देश को विकसित नहीं बना सकते हैं. देश को एनर्जी, आईटी, हेल्थ सहित अन्य सेक्टरों में हब बनना होगा. विकसित भारत के मापदंड के लिए असंख्य कार्य होंगे, जो देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे. जब यह कार्य होंगे तो कई रोजगार सृजित होंगे. आने वाले समय में जो काम होंगे, उनसे ढेर सारे रोजगार के साधन बढ़ेंगे. इस दौरान राहुल गांधी के देश में ठेका प्रथा खत्म करने वाले बयान पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में उनकी पूर्ववर्ती सरकार के समय वे इसकी पहल करते तो शायद ज्यादा अच्छा होता.
न्यू गवर्निंग फार्मूले पर किया काम : संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने अपना हर पल देश की मजबूती के लिए समर्पित किया है. आज हर मोर्चे पर देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और न्यू गवर्निंग फार्मूले पर काम किया गया है, जिसके तहत हर योजना का लाभ 100 प्रतिशत पात्र लोगों को मिल रहा है. यही वजह है कि सरकार को गरीबी और गरीबों के बीच की लड़ाई में जीत हासिल हुई है.
उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वो सारे कदम उठाए जाएंगे, जिससे देश का कोई भी क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे न रहे. सबका साथ, सबका विकास के फार्मूले पर आगे बढ़ते हुए भारत को औद्योगिक, तकनीकी, स्पेस, कृषि से लेकर सभी क्षेत्रों में मजबूत बनाने का काम किया जाएगा. देश में लगातार एक्सप्रेस-वे का विस्तार किया जाएगा और वर्तमान एक्सप्रेस-वे को 15 हजार किलोमीटर तक विस्तारित किया जाएगा.