कानपुर: कानपुर साउथ के बर्रा थाने के अलावा अन्य थानों में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय ठाकुर के साथी अभय भदौरिया पर 27 मुकदमे दर्ज हैं. फोन पर अपराधी अभय भदौरिया की पैरवी के लिए डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को धमकी भरा फोन आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
गुरुवार (15 फरवरी 2024) को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सामने आया. इसमें डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार से खुद को क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय मंत्री बताने वाले गजेंद्र सिंह राजावत के बीच हुई बातचीत थी. गजेंद्र सिंह अभय भदौरिया की पैरवी कर रहे थे. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और अमन वर्मा के बीच विवाद हुआ था.
इस मामले में नामजद अभियुक्त अभय भदौरिया की पैरवी के लिए क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह राजावत ने डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को फोन किया था. इस बातचीत के दौरान गजेंद्र सिंह बर्रा ने पुलिस के खिलाफ मुकदमा लिखने की बात कही थी. उनका कहना था कि अभय भदौरिया के परिजनों को परेशान किया जा रहा है. लगभग 50 पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और उसके घर वालों से गाली गलौच और बदसलूकी की. गजेंद्र ने पूछा कि क्या आप मुकदमा दर्ज करेंगे.
इस पर डीसीपी साउथ ने सबूत पेश करने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ से सबूत देने की भी बात की गई. इसके साथ ही बातचीत के दौरान कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. शुक्रवार (16 फरवरी) को डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुराने मामले में अजय ठाकुर और अभय भदोरिया नामजद आरोपी हैं. इनके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. इसमें गुरुवार को अभय भदौरिया की पैरवी के लिए एक कॉल आया था. इसमें अपशब्दों का प्रयोग किया गया था. बर्रा थाने मे गजेंद्र सिंह राजावत के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगा दी गई है.