ETV Bharat / state

शेखावत का डोटासरा पर पलटवार, कहा-जब पेपर लीक की आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तो बयान और सुर बदल जाएंगे - Shekhawat Hits Back At Dotasra - SHEKHAWAT HITS BACK AT DOTASRA

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि जब पेपर लीक की आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, उनके बयान और सुर बदल जाएंगे.

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 6:45 PM IST

जोधपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा लगातार भजनलाल सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब पेपर लीक की आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तो उनके बयान और सुर बदल जाएंगे.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने डोटासरा पर किया पलटवार (ETV Bharat Jodhpur)

शेखावत ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. निंदा करना उनका काम है. लेकिन उनको किसी भी तरह का बयान देने से पहले पिछले 5 साल जब उनकी पार्टी शासन में थी, राजस्थान में कैसे हालात और कैसी परिस्थितियों थीं? इसके बारे में अपने गिरेबान में जरूर जाकर देखना चाहिए कि उस समय में आरपीएससी में नेताओं के दबाव में पेपर लीक का नंगा नाच हुआ था.

पढ़ें: डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत, बोले- संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें,रवनीत सिंह बिट्टू को दी चेतावनी - PCC Chief Govind Singh Dotasara

शनिवार को जोधपुर आए शेखावत ने अपने निवास पर मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि मैं डोटासरा जी से कहना चाहता हूं कि थोड़े दिन रुक जाइए. अभी इसकी तो परतें उधड़ना शुरू हुई हैं. जब आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तो बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे. उल्लेखनीय है कि गोविंद सिंह डोटासरा भजन लाल सरकार को पर्ची सरकार कहते आ रहे हैं. इसके अलावा सरकार के हर निर्णय और सरकार में होने वाली गतिविधियों पर लगातार हमलावर रहे हैं.

पढ़ें: शेखावत का गहलोत पर पलटवार, बोले- अब उन्हें मानहानि केस में लग रहा है कानून का डर - Gajendra Shekhawat on gehlot

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी: हरियाणा में मतदान पर टिप्पणी करते हुए शेखावत ने कहा कि आज जिस तरीके से मतदान हो रहा है. उससे संकेत मिलते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार तीसरी बार हरियाणा में बनने जा रही है. शेखावत ने कहा कि जिस तरीके से चुनाव प्रचार में अनुभव किया था, वह आज मतदान केंद्रों पर परिलीक्षित हुआ है. वहां की जनता नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है. भाजपा तीसरी लगातार सत्ता में लौटेगी.

जोधपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा लगातार भजनलाल सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब पेपर लीक की आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तो उनके बयान और सुर बदल जाएंगे.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने डोटासरा पर किया पलटवार (ETV Bharat Jodhpur)

शेखावत ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. निंदा करना उनका काम है. लेकिन उनको किसी भी तरह का बयान देने से पहले पिछले 5 साल जब उनकी पार्टी शासन में थी, राजस्थान में कैसे हालात और कैसी परिस्थितियों थीं? इसके बारे में अपने गिरेबान में जरूर जाकर देखना चाहिए कि उस समय में आरपीएससी में नेताओं के दबाव में पेपर लीक का नंगा नाच हुआ था.

पढ़ें: डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत, बोले- संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें,रवनीत सिंह बिट्टू को दी चेतावनी - PCC Chief Govind Singh Dotasara

शनिवार को जोधपुर आए शेखावत ने अपने निवास पर मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि मैं डोटासरा जी से कहना चाहता हूं कि थोड़े दिन रुक जाइए. अभी इसकी तो परतें उधड़ना शुरू हुई हैं. जब आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तो बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे. उल्लेखनीय है कि गोविंद सिंह डोटासरा भजन लाल सरकार को पर्ची सरकार कहते आ रहे हैं. इसके अलावा सरकार के हर निर्णय और सरकार में होने वाली गतिविधियों पर लगातार हमलावर रहे हैं.

पढ़ें: शेखावत का गहलोत पर पलटवार, बोले- अब उन्हें मानहानि केस में लग रहा है कानून का डर - Gajendra Shekhawat on gehlot

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी: हरियाणा में मतदान पर टिप्पणी करते हुए शेखावत ने कहा कि आज जिस तरीके से मतदान हो रहा है. उससे संकेत मिलते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार तीसरी बार हरियाणा में बनने जा रही है. शेखावत ने कहा कि जिस तरीके से चुनाव प्रचार में अनुभव किया था, वह आज मतदान केंद्रों पर परिलीक्षित हुआ है. वहां की जनता नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है. भाजपा तीसरी लगातार सत्ता में लौटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.