जींद: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अमरहेड़ी रोड स्थित नकली देशी घी तैयार करने वाली एक फैक्ट्री और गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने 1925 लीटर विभिन्न ब्रांडों की पैकिंग में संदिग्ध देसी घी, 1405 लीटर ऑयल और उपकरणों को बरामद किया है. फैक्ट्री और गोदाम को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया गया है. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने बरामद घी के सैंपल लैबोरेट्री भिजवाये हैं. आगामी कार्रवाई विभाग द्वारा सैंपल रिपोर्ट आने के बाद अमल में लाई जाएगी.
इस ब्रांड का इतना संदिग्ध घी बरामद : मंगलवार को जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादियान की टीम ने अमरहेड़ी रोड पर पशु डेयरी में चल रही देशी घी फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां पर कई मशहूर ब्रांडों की पैकिंग में संदिग्ध देसी घी पाया गया. एक ब्रांड के 18 टीनों में 270 लीटर, दूसरे ब्रांड के 18 टीनों में 270 लीटर संदिग्ध देसी घी और 750 लीटर खुला तैयार घी पाया गया. फैक्ट्री में 113 टीन वनस्पति और 11 टीन सोयाबीन के साथ तैयार करने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी पाए गए. इसके बाद टीम ने सब्जी मंडी के पीछे गोदाम पर दस्तक दी, जहां पर कई मशहूर ब्रांडों के सैकड़ों लीटर घी को टीम ने बरामद किया है.
नवंबर में भी हुई थी कार्रवाई : गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने नवंबर माह में नकली घी पकड़ने के साथ नकली घी कारोबार से जुड़े जींद के कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादियान ने बताया कि 1925 लीटर नकली देसी घी मिला है, जो विभिन्न ब्रांडों में पैक था. सैंपलों को जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया है. फिलहाल फैक्ट्री और गोदाम को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : गजब! नकली सोना को असली बताकर दिलवाया लोन, पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार