ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि में दिल्लीवालों पर महंगाई की मार, जानिए- कितने बढ़ गए फलों के दाम - FRUIT RATES HIKE ON NAVRATRI - FRUIT RATES HIKE ON NAVRATRI

नवरात्रि के दिनों में आमतौर पर लोग व्रत रखते हैं और हाल ही में रमजान का महीना भी खत्म हुआ है. नवरात्रि के दिनों में फलों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में नवरात्र के दिनों में फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

फल के दामों में बढ़ोतरी
फल के दामों में बढ़ोतरी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 2:19 PM IST

फल विक्रेता और ग्राहकों से बातचीत

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्र में दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार पड़ रही है. नवरात्रि के दिनों में आमतौर पर लोग व्रत रखते हैं और हाल ही में रमजान का महीना भी खत्म हुआ है. नवरात्रि के दिनों में फलों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में नवरात्र के दिनों में फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं त्योहार खत्म होने के बाद फलों के दामों में गिरावट भी शुरू हो जाती है. इस बार नवरात्रों में किन-किन फलों के दाम बढ़े हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर स्थित लगी फलों की दुकानदारों से बातचीत की और वहां मौजूद ग्राहकों से भी बातचीत कर फलों के महंगा होने के कारण जाना है. आखिर क्यों इन दिनों में फल महंगा हो जाता है. आइए जानते हैं, क्या कुछ कहना है फल विक्रेता और फल खरीदारों का.

विक्रेता ने बताया फलों की बढ़ती कीमतों का कारण
फल विक्रेता राज ने बताया कि नवरात्र के चलते केले 70-80 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे हैं, जबकि पहले 50 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे थे. इसके अलावा अंगूर की कीमत 120 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पहले 80 से 90 रुपये प्रति किलो था. वहीं संतरे की कीमत 70-80 रुपये है, पहले 50 रुपये किलो थी. वहीं पपीते की कीमत 90 रुपये किलो है, पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. वहीं विक्रेता विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अपनी रेहड़ी पर अंगूर, सेब, केले और पपीते बेचते हैं लेकिन इस समय अंगूर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है इसके अलावा केला भी पहले से महंगा हो गया है और सेब 150-200 रुपए प्रति किलो और बढ़िया वाला सेब 200 प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है.

एक रेहड़ी पर केला बेच रहे महेंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में केला महंगा हो जाता है यह पहली बार नहीं है, हर साल महंगा होता है और अभी तो रमजान भी खत्म हुए हैं और तुरंत नवरात्रि शुरू हो गया तो इस वजह से केला महंगा है. अभी हमलोग केले 70 से 80 रुपए दर्जन बेच रहे हैं उससे पहले 50 से 60 रुपए दर्जन बेचा था. अभी तो दुकानदारी भी है, नवरात्र खत्म होते ही दुकानदारी भी खत्म हो जाएगी. वही फल खरीदने वाले सागर सरोज और रोहन ने बताया कि पहले से फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

फलों के दामों में इजाफा हर साल होता है. पहले केला 50 प्रति दर्जन था लेकिन आज 70- 80 रुपए दर्जन बिक रहा है. सेब, चीकू और अंगूर भी महंगे हो गए हैं. पहले एक अमरूद छोटा सा 20-30 रुपए में मिल जाता था, आज एक अमरूद 50 रुपये का मिला है तो इन दिनों में फलों के दम तो हर बार बढ़ जाते हैं। वहीं सरोज बताती है कि उन्होंने केला खरीदे हैं महंगे हो या सस्ते माता रानी का भोग लगाना है और व्रत में भी इसी का उपयोग होता है, इसलिए खरीदारी करनी पड़ती ही है।

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि स्पेशल: उपवास में किन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर ?

फल विक्रेता और ग्राहकों से बातचीत

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्र में दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार पड़ रही है. नवरात्रि के दिनों में आमतौर पर लोग व्रत रखते हैं और हाल ही में रमजान का महीना भी खत्म हुआ है. नवरात्रि के दिनों में फलों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में नवरात्र के दिनों में फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं त्योहार खत्म होने के बाद फलों के दामों में गिरावट भी शुरू हो जाती है. इस बार नवरात्रों में किन-किन फलों के दाम बढ़े हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर स्थित लगी फलों की दुकानदारों से बातचीत की और वहां मौजूद ग्राहकों से भी बातचीत कर फलों के महंगा होने के कारण जाना है. आखिर क्यों इन दिनों में फल महंगा हो जाता है. आइए जानते हैं, क्या कुछ कहना है फल विक्रेता और फल खरीदारों का.

विक्रेता ने बताया फलों की बढ़ती कीमतों का कारण
फल विक्रेता राज ने बताया कि नवरात्र के चलते केले 70-80 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे हैं, जबकि पहले 50 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे थे. इसके अलावा अंगूर की कीमत 120 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पहले 80 से 90 रुपये प्रति किलो था. वहीं संतरे की कीमत 70-80 रुपये है, पहले 50 रुपये किलो थी. वहीं पपीते की कीमत 90 रुपये किलो है, पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. वहीं विक्रेता विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अपनी रेहड़ी पर अंगूर, सेब, केले और पपीते बेचते हैं लेकिन इस समय अंगूर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है इसके अलावा केला भी पहले से महंगा हो गया है और सेब 150-200 रुपए प्रति किलो और बढ़िया वाला सेब 200 प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है.

एक रेहड़ी पर केला बेच रहे महेंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में केला महंगा हो जाता है यह पहली बार नहीं है, हर साल महंगा होता है और अभी तो रमजान भी खत्म हुए हैं और तुरंत नवरात्रि शुरू हो गया तो इस वजह से केला महंगा है. अभी हमलोग केले 70 से 80 रुपए दर्जन बेच रहे हैं उससे पहले 50 से 60 रुपए दर्जन बेचा था. अभी तो दुकानदारी भी है, नवरात्र खत्म होते ही दुकानदारी भी खत्म हो जाएगी. वही फल खरीदने वाले सागर सरोज और रोहन ने बताया कि पहले से फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

फलों के दामों में इजाफा हर साल होता है. पहले केला 50 प्रति दर्जन था लेकिन आज 70- 80 रुपए दर्जन बिक रहा है. सेब, चीकू और अंगूर भी महंगे हो गए हैं. पहले एक अमरूद छोटा सा 20-30 रुपए में मिल जाता था, आज एक अमरूद 50 रुपये का मिला है तो इन दिनों में फलों के दम तो हर बार बढ़ जाते हैं। वहीं सरोज बताती है कि उन्होंने केला खरीदे हैं महंगे हो या सस्ते माता रानी का भोग लगाना है और व्रत में भी इसी का उपयोग होता है, इसलिए खरीदारी करनी पड़ती ही है।

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि स्पेशल: उपवास में किन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर ?

Last Updated : Apr 13, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.