नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 से 22 साल का रितिक 11 मई से लापता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बुधवार को रितिक के परिजन उसके दोस्त सुशील से पूछताछ करने के लिए उसे अपने घर पर बुलाया था. इस दौरान उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी. पूछताछ के दौरान वह किसी बात को लेकर डर गया और कुछ देर बाद ही फ्लैट की छत से कूद कर गया. घटना के बाद उसे निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस मामले में पुलिस अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है.
नोएडा के DCP विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि 11 मई से रितिक श्रीवास्तव लापता है. उसके परिजनों ने थाना सेक्टर 39 पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसकी जांच की जा रही थी. इसी बीच 15 मई को रितिक के परिजनों को खबर मिली कि रितिक अपने दोस्त सुशील के घर पर रुका है. रितिक और सुशील दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. ऐसे में रितिक के परिजनों ने सुशील से पूछताछ करने के लिए उसे अपने घर पर बुलाया. पूछताछ के दौरान सुशील अचानक घर की छत से कूद गया. उसे इलज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- ईडीएम मॉल के पास स्नैचिंग करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, सुशील सरफाबाद में अपनी पत्नी के साथ किराये के फ्लैट में रहता था. इस बीच रितिक उनके साथ रहने पहुंच गया. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाना सेक्टर-39 में उसकी गुमशुदगी की रिपोरट दर्ज करा दी. इस बीच परिजनों को पता चला कि रितिक सरफाबाद में सुशील के साथ रह रहा है. ये जानकारी मिलने पर रितिक के परिजनों ने सुशील को अपने घर पर बुलाया था. उनका कहना है कि इस दौरान उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस की मौजूदगी में सुशील ने आत्महत्या की है. वहीं DCP का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सच का खुलासा होगा.
यह भी पढ़ें- नोएडा जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर! एक टाइम के लिए खोला जाएगा एलिवेटेड रोड