पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक दोस्त ने ही अपने जिगरी दोस्त का मर्डर कर डाला और फिर हत्या की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने का काम किया लेकिन पुलिस ने आखिरकार पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और अब अदालत ने उसे जुर्माने के साथ उम्रकैद की सज़ा सुनाई है.
दोस्त की हत्या : पिंटू ने राणा कश्यप नाम के अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही पिंटू ने झूठी कहानी बनाते हुए पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि वो पानीपत की बत्रा कॉलोनी का रहने वाला है. उसने अचानक से देखा कि चार से पांच युवक राणा कश्यप को पीट रहे हैं और उन्होंने राणा कश्यप को चाकू से गोद डाला. उसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए. पिंटू ने पुलिस को बताया कि वो उन्हें पहचानता नहीं है. जब वो दौड़कर अपने दोस्त के पास पहुंचा तो उसने देखा की हमले में उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. उसने राणा के चचेरे भाई सेंटी को फोन कर मौके पर बुलाया और राणा को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
कैसे हुआ खुलासा ? : शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी थी. जिस वक्त पिंटू ने राणा का मर्डर किया था, उस वक्त राणा के दोस्त सागर और विक्की भी राणा के साथ ही थे. पिंटू ने दोनों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने इस मामले के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो उनका भी यही अंजाम होगा. कुछ वक्त तक विक्की और सागर चुप रहे, लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों ने वारदात की पूरी कहानी राणा के चचेरे भाई रीनू के सामने बताई. रीनू ने पुलिस को इसकी ख़बर दी और फिर पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्यों की थी हत्या ? : पिंटू ने हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी करीब 3 साल पहले शादी हुई थी. राणा कश्यप का पिंटू के घर आना जाना था. पिंटू की पत्नी पर राणा बुरी नज़र रखता था जिसके बारे में पिंटू को पता चल चुका था. पिंटू ने जब पूरे मामले को लेकर राणा से बात की तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और फिर मारपीट होने लगी. इसके बाद पिंटू ने चाकू निकालकर राणा पर हमला बोल दिया. बीच बचाव में आए दोस्त विक्की को भी हाथ पर चाकू मार दिया और धमकी दी कि दोनों ने अगर किसी को बताया तो उनका भी यही अंजाम होगा. हत्याकांड में दोषी पाए जाने पर पिंटू को सेशन कोर्ट ने आज उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोषी पिंटू पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही मोटरसाइकिल, हरियाणा के पानीपत में घर बैठे आ गया चालान
ये भी पढ़ें : बारिश आई, आफत लाई...हरियाणा के अंबाला में बारिश से शहर हुआ जलमग्न, ज्यादातर इलाके बने स्विमिंग पूल
ये भी पढ़ें : लाल-लाल टमाटर की हुंकार, शतक लगाने के बाद डबल सेंचुरी मारने को बेकरार !