ETV Bharat / state

अकेले खाई मस्त बिरयानी, दोस्त ने कर दिया मर्डर - MURDER FOR EATING BIRYANI ALONE

दोस्त के साथ बिरयानी खाने के आप शौकीन हैं तो फिर सरगुजा की ये खबर आपको जरुर पढ़नी चाहिए.

MURDER FOR EATING BIRYANI ALONE
बिरयानी ने कराया मर्डर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 4:28 PM IST

सरगुजा: दो पल्लेदार आपस में गहरे दोस्त रहे. दोनों की दोस्ती इतनी पक्की थी कि दोनों साथ रहते थे, साथ खाते पीते थे. पर एक दिन एक प्लेट बिरयानी के चलते दोस्त ने दोस्त का मर्डर कर दिया. पुलिस के मुताबिक जगदीश सारथी और अमरेश एक्का दोनों मजदूरी का काम करते थे. काम से लौटने के बाद दोनों एक साथ खाना खाते थे. खाने में दोनों को बिरयानी काफी पसंद रही. वारदात वाले दिन मृतक जगदीश सारथी मजदूरी का काम जल्द खत्म कर कमरे पर लौट आया. आते वक्त वो अपने साथ बिरयानी भी लाया. दूसरा दोस्त अमरेश एक्का जबतक आता उसने अकेले ही बिरयानी खाकर खत्म कर दी.

बिरयानी के लिए दोस्त का मर्डर: दूसरा दोस्त शराब लेकर घर लौटा तो देखा कि उसका दोस्त बिरयानी खाकर लेटा है. इस बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. वाद विवाद के बीच दोनों में हाथापाई शुरु हो गई. इसी क्रम में अमरेश एक्का ने अपने दोस्त जगदीश सारथी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सारथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. दोस्त के जख्मी होते ही आरोपी डर गया. उसने तुरंत उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बिरयानी ने कराया मर्डर (ETV Bharat)

खाने के लिए दोनों ने बिरयानी खरीदी थी. एक दोस्त शराब लेने चला गया जबकी दूसरा घर पहुंचकर बिरयानी खाने लगा. आरोपी ने जब देखा कि उसके हिस्से की बिरयानी भी खत्म हो चुकी है तो उसने मृतक पर जानलेवा हमला कर दिया. :अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी, सरगुजा

अपने हिस्से की बिरयानी खत्म होने पर हुआ नाराज: पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त पल्लेदारी का काम करते थे. दोनों एक साथ श्रीगढ़ में किराए का मकान लेकर साथ रहे. वारदात वाले दिन आरोपी ने सारथी से कहा कि वो शराब लेकर वापस आ रहा है वो उसका इंतजार करे. जब वो आ जाएगा तो दोनों साथ बैठकर बिरयानी खाएंगे. आरोपी के जाते है भूखा दोस्त सारथी बिरयानी खाने लगा. भूख ज्यादा होने के चलते उसने दोस्त के हिस्से की भी बिरयानी खत्म कर दी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ हौ आरोपी अमरेश ने सारथी पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

सरगुजा में ससुर का हत्यारा दामाद गिरफ्तार, 48 घंटे से सूरजपुर में छुपा था
अंबिकापुर में कई टुकड़ों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
सरगुजा में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी की तलाश जारी
लड़कों के साथ घूमती थी बेटी इसलिए टांगी से काट डाला, रूह कंपा देनी वाली क्राइम स्टोरी - Father murdered daughter in Surguja
सरगुजा में फिर रिश्तों का कत्ल, बहू पर बुरी नीयत रखता था ससुर तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या
Ambikapur News: छोटे भाई ने सो रहे बड़े भाई पर टांगी से किया हमला, मां के पहुंचने के बाद हुआ फरार

सरगुजा: दो पल्लेदार आपस में गहरे दोस्त रहे. दोनों की दोस्ती इतनी पक्की थी कि दोनों साथ रहते थे, साथ खाते पीते थे. पर एक दिन एक प्लेट बिरयानी के चलते दोस्त ने दोस्त का मर्डर कर दिया. पुलिस के मुताबिक जगदीश सारथी और अमरेश एक्का दोनों मजदूरी का काम करते थे. काम से लौटने के बाद दोनों एक साथ खाना खाते थे. खाने में दोनों को बिरयानी काफी पसंद रही. वारदात वाले दिन मृतक जगदीश सारथी मजदूरी का काम जल्द खत्म कर कमरे पर लौट आया. आते वक्त वो अपने साथ बिरयानी भी लाया. दूसरा दोस्त अमरेश एक्का जबतक आता उसने अकेले ही बिरयानी खाकर खत्म कर दी.

बिरयानी के लिए दोस्त का मर्डर: दूसरा दोस्त शराब लेकर घर लौटा तो देखा कि उसका दोस्त बिरयानी खाकर लेटा है. इस बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. वाद विवाद के बीच दोनों में हाथापाई शुरु हो गई. इसी क्रम में अमरेश एक्का ने अपने दोस्त जगदीश सारथी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सारथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. दोस्त के जख्मी होते ही आरोपी डर गया. उसने तुरंत उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बिरयानी ने कराया मर्डर (ETV Bharat)

खाने के लिए दोनों ने बिरयानी खरीदी थी. एक दोस्त शराब लेने चला गया जबकी दूसरा घर पहुंचकर बिरयानी खाने लगा. आरोपी ने जब देखा कि उसके हिस्से की बिरयानी भी खत्म हो चुकी है तो उसने मृतक पर जानलेवा हमला कर दिया. :अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी, सरगुजा

अपने हिस्से की बिरयानी खत्म होने पर हुआ नाराज: पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त पल्लेदारी का काम करते थे. दोनों एक साथ श्रीगढ़ में किराए का मकान लेकर साथ रहे. वारदात वाले दिन आरोपी ने सारथी से कहा कि वो शराब लेकर वापस आ रहा है वो उसका इंतजार करे. जब वो आ जाएगा तो दोनों साथ बैठकर बिरयानी खाएंगे. आरोपी के जाते है भूखा दोस्त सारथी बिरयानी खाने लगा. भूख ज्यादा होने के चलते उसने दोस्त के हिस्से की भी बिरयानी खत्म कर दी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ हौ आरोपी अमरेश ने सारथी पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

सरगुजा में ससुर का हत्यारा दामाद गिरफ्तार, 48 घंटे से सूरजपुर में छुपा था
अंबिकापुर में कई टुकड़ों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
सरगुजा में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी की तलाश जारी
लड़कों के साथ घूमती थी बेटी इसलिए टांगी से काट डाला, रूह कंपा देनी वाली क्राइम स्टोरी - Father murdered daughter in Surguja
सरगुजा में फिर रिश्तों का कत्ल, बहू पर बुरी नीयत रखता था ससुर तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या
Ambikapur News: छोटे भाई ने सो रहे बड़े भाई पर टांगी से किया हमला, मां के पहुंचने के बाद हुआ फरार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.