धनबादः पहले दोस्ती, उसके बाद दुश्मनी, फिर हत्या. हम बात कर रहे हैं झरिया के दो दोस्त पंकज और अभिषेक की. घनुआडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध के रहने वाले पंकज निषाद और अभिषेक काफी अच्छे दोस्त थे. किसी बात को लेकर उनमें दुश्मनी हो गई, जिसके बाद अभिषेक ने पंकज की हत्या कर दी.
बताया जाता है कि पंकज निषाद और अभिषेक एक समय अच्छे मित्र हुआ करते थे. दोनों की दोस्ती की लोग मिसाल देते थे. दोस्ती कब दुश्मनी में बदल गई, किसी को पता भी नहीं चला. अभिषेक पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए पंकज निषाद की हत्या करने तक को तैयार हो गया था. अभिषेक सिंह ने कुछ साथियों के साथ साजिश रची और घटना को अंजाम देने के लिए घनुआडीह क्षेत्र के चूना भट्ठी के स्थान को चुना.
पंकज निषाद भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर अपने घर लौट रहा था. रास्ते में घात लगा कर बैठे अभिषेक सिंह और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पंकज निषाद को सड़क से घसीटते हुए चूना भट्ठा के पास ले गए. अपने साथियों की मदद से अभिषेक ने लकड़ी से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना की खबर पाकर मोहल्ले के लोग और परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच ले गए. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पंकज निषाद पिछले कई महीनों से मछली का कारोबार कर रहा था.
वहीं घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि मृतक की बहन के द्वारा लिखित शिकायत की गई है. मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक को नामजद और अन्य को हत्या का आरोपी बनाया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
हनीट्रैप ब्लाइंड मर्डर केस से उठा पर्दा, 8 गिरफ्तार - 8 accused arrested in murder case