भरतपुर. देश-दुनिया के लाखों मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ. शहर की गली, मोहल्ले व मंदिर भगवान श्रीराम के भजनों से गुंजायमान हैं. भरतपुर के बांके बिहारी मंदिर में भी देवस्थान विभाग व प्रशासन की तरफ से शहरवासियों के लिए एलईडी के जरिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. इसी दौरान भरतपुर शहर घूमने आए फ्रांस के करीब 25 पर्यटक भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे. गले में जय श्रीराम लिखे दुपट्टे पहने ये पर्यटक देर तक कार्यक्रम देखते रहे व आनंदित नजर आए.
आनंदित हुए विदेशी पर्यटक : शहर के बांके बिहारी मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव चल रहा था. बड़ी संख्या में शहरवासी कार्यक्रम देख रहे थे और इसी दौरान करीब 25 विदेशी पर्यटक गले में जय श्रीराम लिखे दुपट्टे को डालकर कार्यक्रम में शामिल हुए. निजी होटल संचालक उदय सिंह ने बताया कि फ्रांस का एक दल भरतपुर घूमने आया है. पर्यटकों को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में पता चला तो उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई. इस पर फ्रांस के 25 पर्यटकों को बांके बिहारी मंदिर लेकर आया गया.
इसे भी पढ़ें - श्री राम का वंशज जयपुर राजपरिवार, अयोध्या की सुरक्षा और संवारने के किए काम
फ्रांसीसी पर्यटक ने कही ये बात : फ्रांसीसी पर्यटक एडम ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. लोगों में इतना उत्साह कभी-कभी ही देखने को मिलता है. सभी लोगों को खुश देखकर हमें भी खुशी हुई. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देवस्थान विभाग की ओर से बिहारी जी मंदिर पर विशेष सजावट की गई थी. लाइव कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था रही. इस अवसर पर भरतपुर कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद रहे.
शाम को दीपदान : देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि शाम को बिहारी जी मंदिर में 3100 दीपकों से दीपदान किया जाएगा. इस मौके पर श्रद्धालु अपनी तरफ से भी दीपदान कर सकते हैं. शाम को आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा. वहीं, जिले के करीब एक हजार से अधिक मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है. इसके इतर जिले के सभी मंदिरों में गाय के गोबर और मिट्टी के दीपकों से रोशनी की जाएगी. इधर, अपना घर आश्रम के थिएटर और 50 एलईडी स्क्रीन पर भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. कार्यक्रम को देखकर आश्रम के प्रभुजन खुशी से झूम उठे.