लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जालसाजों ने एक युवक के पैनकार्ड का गलत इस्तेमाल कर करोड़ों की जीएसटी चोरी की है. पीड़ित युवक ने जालसाजों के खिलाफ मड़ियांव थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित का आरोप है कि ठगों ने उनके पैनकार्ड का इस्तेमाल कर तीन राज्यों में जीएसटी पंजीकरण कराकर 33.45 करोड़ का टैक्स चोरी कर लिया. उन्हें मामले की जानकारी आयकर विभाग की मेल आईडी से हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन का मेल आने पर हुई.
पुलिस के मुताबिक, राजकुमार पांडेय मड़ियांव के केशव नगर में परिवार के साथ रहते हैं. उनके मुताबिक दिसंबर 2023 को उन्हें एक मेल आया था. मेल में लिखा था कि उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 33.45 करोड़ कर चोरी की है, जबकि पीड़ित न किसी फर्म का मालिक है और न उन्होंने कभी जीएसटी पंजीकरण कराया है. पीड़ित ने जब इस संबंध में विभाग से शिकायत की तो पता चला कि किसी ने उनके पैनकार्ड का गलत प्रयोग कर तेलंगाना, दिल्ली व मेघालय में जीएसटी का पंजीकरण कराया है. इसके जरिये ठगों ने 33.45 करोड़ की टैक्स चोरी की है. पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर उन्होंने कोर्ट में शरण ली. कोर्ट के आदेश पर मड़ियांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के पैनकार्ड पर अलग-अलग राज्यों में पंजीकरण कराया गया है, चूंकि युवक मड़ियांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है, इसलिए यहां मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में फर्जी पैनकार्ड का मामला, माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें : मेरठ: फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार