ETV Bharat / state

एफआईआर में दर्ज फोन नंबर के सहारे ठगी, मरवाही में पुलिस वाला बनकर ऐंठ लिए पैसे

Fraud With Help Of FIR गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठग ने पुलिस के नाम पर ही ठगी की घटना की है.इस मामले की शिकायत मरवाही थाने में दर्ज की गई है.

Fraud With Help Of FIR
एफआईआर में दर्ज फोन नंबर के सहारे ठगी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:02 PM IST

एफआईआर में दर्ज फोन नंबर के सहारे ठगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस में दर्ज एफआईआर के सहारे ठगी की गई है. आरोपी ने पीड़ित से फोन पे पर पैसा मांगकर ठगी की.पीड़ित को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो वो थाने पहुंचा.जहां पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


क्या है पूरा मामला ?: दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी, बड़े चलचली गांव में रहने वाले पीड़ित दिनेश कुमार चौधरी के साथ ठगी हुई है. आठ जनवरी को लखन केवट के विरूद्ध जातिगत गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस ने एफआईआर में दिनेश का मोबाइल नंबर भी एड कर दिया था. रिपोर्ट के 20 दिन बाद दिनांक 28 जनवरी को दोपहर में 08173097510 से दिनेश के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.

जिसने कहा कि वो मरवाही थाना से बोल रहा है.बाहर से पुलिस वाले लखन केंवट को पकड़ने आ रहे हैं. इसलिए फीस 3200 रुपए लगेगा. जो नंबर दे रहा हूं उस पर 3200 रुपए फोन पे कर दो. जब मुआवजा मिलेगा तो वापस हो जाएगा. गांव में किसी को मत बताना हम लोग उसको चुपचाप पकड़कर ले जाएंगे. इसके बाद दिनेश ने 3200 रुपए डाल दिए.इसके बाद अज्ञात शख्स ने 7881182005 नंबर दिया.इसके बाद कहा कि इस नंबर पर पैसा डालो.दिनेश ने फिर पैसे डाल दिए.लेकिन अज्ञात शख्स फिर से बहाना बनाकर पैसा मांगने लगा. लेकिन दिनेश ने मना किया.

पीड़ित ने किया इंतजार : शख्स के कहे अनुसार वो लखन केंवट की गिरफ्तारी का इंतजार करता रहा.लेकिन कोई नहीं आया.ठगे जाने का अहसास होने पर दिनेश तत्काल थाने गया. लेकिन डर के कारण कुछ नहीं कहा. बाद में जब पीड़ित अपने ईलाज का मेडिकल दस्तावेज और एक्सरे रिपोर्ट देने थाने पहुंचा तो अफसरों को ठगी की जानकारी दी. पुलिस को भी मामला समझते देर नहीं लगी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया.

बलरामपुर में ग्रामीणों का मवेशी तस्करों पर मारपीट का आरोप, रामानुजगंज थाने पहुंचे लोग
कांकेर में पीडब्ल्यूडी अफसर की घर में घुसकर पिटाई, ठेकेदार रिकवरी से था नाराज
रायपुर में युवक को अगवा कर मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, किडनैपर्स का निकाला जुलूस


एफआईआर में दर्ज फोन नंबर के सहारे ठगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस में दर्ज एफआईआर के सहारे ठगी की गई है. आरोपी ने पीड़ित से फोन पे पर पैसा मांगकर ठगी की.पीड़ित को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो वो थाने पहुंचा.जहां पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


क्या है पूरा मामला ?: दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी, बड़े चलचली गांव में रहने वाले पीड़ित दिनेश कुमार चौधरी के साथ ठगी हुई है. आठ जनवरी को लखन केवट के विरूद्ध जातिगत गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस ने एफआईआर में दिनेश का मोबाइल नंबर भी एड कर दिया था. रिपोर्ट के 20 दिन बाद दिनांक 28 जनवरी को दोपहर में 08173097510 से दिनेश के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.

जिसने कहा कि वो मरवाही थाना से बोल रहा है.बाहर से पुलिस वाले लखन केंवट को पकड़ने आ रहे हैं. इसलिए फीस 3200 रुपए लगेगा. जो नंबर दे रहा हूं उस पर 3200 रुपए फोन पे कर दो. जब मुआवजा मिलेगा तो वापस हो जाएगा. गांव में किसी को मत बताना हम लोग उसको चुपचाप पकड़कर ले जाएंगे. इसके बाद दिनेश ने 3200 रुपए डाल दिए.इसके बाद अज्ञात शख्स ने 7881182005 नंबर दिया.इसके बाद कहा कि इस नंबर पर पैसा डालो.दिनेश ने फिर पैसे डाल दिए.लेकिन अज्ञात शख्स फिर से बहाना बनाकर पैसा मांगने लगा. लेकिन दिनेश ने मना किया.

पीड़ित ने किया इंतजार : शख्स के कहे अनुसार वो लखन केंवट की गिरफ्तारी का इंतजार करता रहा.लेकिन कोई नहीं आया.ठगे जाने का अहसास होने पर दिनेश तत्काल थाने गया. लेकिन डर के कारण कुछ नहीं कहा. बाद में जब पीड़ित अपने ईलाज का मेडिकल दस्तावेज और एक्सरे रिपोर्ट देने थाने पहुंचा तो अफसरों को ठगी की जानकारी दी. पुलिस को भी मामला समझते देर नहीं लगी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया.

बलरामपुर में ग्रामीणों का मवेशी तस्करों पर मारपीट का आरोप, रामानुजगंज थाने पहुंचे लोग
कांकेर में पीडब्ल्यूडी अफसर की घर में घुसकर पिटाई, ठेकेदार रिकवरी से था नाराज
रायपुर में युवक को अगवा कर मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, किडनैपर्स का निकाला जुलूस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.